---विज्ञापन---

पन्ना: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लक्ष्य पूर्ण, अब तक एक लाख 46 हजार से अधिक बहनों के भरे गए आवेदन

रायपुर: पन्ना जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत निर्धारित अंतिम तिथि के 10 दिवस पूर्व ही गत 20 अप्रैल को शासन द्वारा जिले में 1 लाख 42 हजार 797 महिलाओं को लाभांवित करने के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कर ली गई है। इसके पूर्व 10 अप्रैल को 1 लाख से अधिक महिलाओं के आवेदन […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 23, 2023 10:51
Share :
Chhattisgarh

रायपुर: पन्ना जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत निर्धारित अंतिम तिथि के 10 दिवस पूर्व ही गत 20 अप्रैल को शासन द्वारा जिले में 1 लाख 42 हजार 797 महिलाओं को लाभांवित करने के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कर ली गई है। इसके पूर्व 10 अप्रैल को 1 लाख से अधिक महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए जा चुके थे। जनपद पंचायत शाहनगर और नगर परिषद ककरहटी द्वारा निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा आवेदन दर्ज किए गए। 21 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जिले में कुल एक लाख 46 हजार 518 महिलाओं के आवेदन भरवाए गए हैं। आगामी 30 अप्रैल तक योजना के तहत आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

जिला कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत सीईओ एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित इस महत्वाकांक्षी योजना के कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारियों व संपूर्ण टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी की सहभागिता व विभिन्न गतिविधियों के जरिए प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप महिलाओं में योजना के प्रति उत्साह दिखा। शिविर स्थल तक पहुंचने में असमर्थ महिलाओं के आवेदन घर-घर जाकर भरवाए गए। टीम में संलग्न सदस्यों को नियमित रूप से योजना के लक्ष्यपूर्ति व सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित भी किया गया।

---विज्ञापन---

शाहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत सर्वाधिक 31 हजार 117 महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए, जबकि जनपद पंचायत अजयगढ़ में 22 हजार 631, गुनौर में 25 हजार 999, पन्ना में 22 हजार 709 और पवई में 25 हजार 923 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद पन्ना अंतर्गत 7 हजार 842, नगर परिषद अजयगढ़ में 1 हजार 657, अमानगंज में 1 हजार 787, देवेन्द्रनगर में 1 हजार 761, गुनौर में 2 हजार 39, ककरहटी में 1 हजार 300 और पवई में 1 हजार 753 महिलाओं के आवेदन भरवाए गए। कुल दर्ज ऑनलाइन आवेदनों में लगभग 70 प्रतिशत महिलाओं की डीबीटी इनेबल और आधार सक्रिय खाते हैं। शेष 30 प्रतिशत महिलाओं द्वारा वांछित कार्यवाही पूर्ण करने की प्रक्रिया की जा रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Apr 23, 2023 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें