Congress Screening Committee Meeting Update: दिल्ली में आज छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है। कांग्रेस हाईकमान ने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई है। स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष रजनी पाटिल आज पार्टी हाईकमान और छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी, प्रदेश प्रभारी के साथ संभावित लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगी।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से हाईकमान को सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए 3-3 नामों का पैनल दिया है, जिसमें से किसी एक के नाम पर आज मुहर लगने की संभावना है। इसके बाद पार्टी छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
#WATCH | When asked when the Congress party’s first list for the Lok Sabha elections will be released, former Chhattisgarh CM and party leader Bhupesh Baghel says, “…it will be announced soon…” pic.twitter.com/AsTWF5w4T8
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 3, 2024
ये हैं संभावित उम्मीदवारों के नाम
रायपुर लोकसभा- विकास उपाध्याय, डॉ. राकेश गुप्ता, सुशील आनंद शुक्ला
महासमुंद लोकसभा- विनोद सेवन चंद्राकर, अमरजीत चावला, चंद्रशेखर शुक्ला
बिलासपुर लोकसभा- राजेन्द्र धीर, राजेन्द्र शुक्ला, लेखराम साहू
दुर्ग लोकसभा- प्रतिमा चंद्राकर, राजेन्द्र साहू
राजनांदगांव लोकसभा- ममता चंद्राकर, हेमा देशमुख, राजेश शुक्ला
बस्तर लोकसभा- दीपक बैज, हरीश लखमा, मोहन मरकाम
कांकेर लोकसभा- बीरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर और लक्ष्मी ध्रुव
सरगुजा लोकसभा- डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, भानुप्रताप सिंह, शशि सिंह
रायगढ़ लोकसभा- श्रवण कुमार सिदार, जयमाला सिंह, हृदयराम राठिया
कोरबा लोकसभा- ज्योत्सना महंत, आलोक कुमार यादव
जांजगीर-चांपा- डॉ. शिव डहरिया, महेन्द्र पाटिल, मंजूलता अनंत, जयंत सिंह कामले, शैलेन्द्र बंजारे, दुष्यंत कुमार
BJP सरकार ने बड़े-बड़े अरबपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया।
ये जो कर्ज का पैसा था, वो देश के लोगों का था, जिसे टैक्स से जुटाया गया था।
अगर मोदी सरकार अरबपतियों के लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ कर सकती है तो किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं कर सकती?@RahulGandhi जी pic.twitter.com/c2mCG06r59
— Chhattisgarh Congress Sevadal (@SevadalCG) March 3, 2024
भाजपा जारी कर चुकी छत्तीसगढ़ चुनाव उम्मीदवार
बता दें कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। भाजपा ने दुर्ग से विजय बघेल और रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी और बस्तर से महेश कश्यप को चुनाव टिकट दिया गया है।
कांकेर से भोजराज नाग और सरगुजा से चिंतामणि महाराज चुनाव लड़ेंगे। रायगढ़ से राधेश्याम राठिया और जांजगीर-चंपा से कमलेश जांगड़े को टिकट मिला है। कोरबा से सरोज पांडे और बिलासपुर से तोखन साहू चुनावी रण में उतारा गया है। राजनंदगांव से संतोष पांडे को भाजपा ने चुनाव टिकट दिया है।