---विज्ञापन---

जो निष्पक्ष या आलोचना कर रहे, उन्हें जेल में ठूंसा जा रहा: सीएम बघेल

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने आज (गुरुवार) को पद्मश्री डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय और समाज सेवी नारायण प्रसाद अवस्थी की मूर्ति का अनावरण किया, इसके साथ ही उन्होंने राजीव गांधी आश्रय योजना के हितग्राहियों को पट्टा वितरण भी किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि दोनों महान व्यक्ति जो देश और […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 5, 2023 16:33
Share :
CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh Government, Chhattisgarh News, Raipur news

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने आज (गुरुवार) को पद्मश्री डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय और समाज सेवी नारायण प्रसाद अवस्थी की मूर्ति का अनावरण किया, इसके साथ ही उन्होंने राजीव गांधी आश्रय योजना के हितग्राहियों को पट्टा वितरण भी किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि दोनों महान व्यक्ति जो देश और शिक्षा के लिए काम किए, आज मुझे उनकी मूर्ति का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

ईडी की कार्रवाई पर सीएम ने केंद्र पर साधा निशाना

सीएम बघेल ने कहा कि पट्टा की मांग बहुत दिनों से की जा रही थी और आज मांगे पूरी हुईं। सभी को बधाई और शुभकामनाएं। इस दौरान दिल्ली में ईडी की कार्रवाई पर सीएम बघेल ने भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पत्रकारों पर कार्रवाई हुई, जो दुःखद है, ये तानाशाही रवैया है। पत्रकार अपनी कलम से लिखते हैं, जो निष्पक्ष या आलोचना कर रहे, उन्हें जेल में ठूंसा जा रहा है। यह सीधे लोकतंत्र पर हमला है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की तैयारियां पूरी, जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान

उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार जब से बनी तब से विपक्षी नेताओं को दबाने की कोशिश की जा रही, सोनिया और राहुल गांधी के बाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में दमन किया जा रहा, ताकि विपक्ष न बचे। उन्होंने आगे कहा कि प्रजातंत्र में विपक्ष का होना जरूरी, ये विपक्ष को जेल में ठूंसने और खत्म करने की कोशिश कर रहे। लेकिन यह देश प्रजातांत्रिक देश है, इसकी जड़ें बहुत गहरी हैं और अति का अंत होता है।

---विज्ञापन---

केंद्रीय मंत्री के ऐप लॉन्चिंग पर बोले सीएम

सीएम ने कहा कि भाजपा ने अडानी को लूट-लूट कर दिया, हमने छत्तीसगढ़ में इन्हें रोका है। अभी एक खदान उनकी बंद हुई है और 13 नम्बर का बैलाडीला खदान को निरस्त कराया है। अनेक खदानों पर इनकी निगाहें थी, लेकिन हमने वहां एलिफेंट कॉरिडोर बनाया उससे भी भाजपा का दिल नहीं भरा है। उन्होंने कहा कि अडानी को कितना लूटा है, उसके बारे में भी अनुराग ठाकुर को कुछ बोलना चाहिए। एक बार राहुल गांधी ने सवाल पूछा कि 20 हजार करोड़ रुपए गए, वह कहां से गया, कैसे गया? वह तो केवल फोटो दिखाएं उसी में उनकी सदस्यता निरस्त हो गई। सीएम ने कहा कि अनुराग ठाकुर में हिम्मत है, तो अडानी के बारे में भी बोलकर बताएं।

सीएम बघेल ने बीजेपी के आरोप पर किया पलटवार

सीएम बघेल ने कहा कि अभी सबसे बड़ा झूठा आया था, वे बोले धान खरीदी करते हैं। धान खरीदी करते हैं तो बताएं कब उन्होंने बटन दबाया, जैसे हम लोग हर 3 माह में बटन दबाते हैं और सीधे पैसा किसानों के खाते में जाता है। अगर ये धान खरीदी करते है, तो किसके खाते में पैसा जाता है। धान का पेमेंट तुरंत होता है क्या? ये लोग कितने का बजट रखे हैं? ये भी बता दें कि भुगतान कब किए और आगे कब करेंगे।

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 05, 2023 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें