---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

पटवारियों की हड़ताल पर बोले सीएम बघेल- हड़ताल की वजह से युवाओं की भर्ती या भत्ते में नहीं होनी चाहिए समस्या

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल 23 दिनों से जारी है। हड़ताल की वजह से आम लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि हड़ताल की वजह से युवाओं, नागरिकों को नौकरी, भत्ते संबंधी कार्यों में […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma
Updated: Jun 7, 2023 10:43
cm baghel

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल 23 दिनों से जारी है। हड़ताल की वजह से आम लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि हड़ताल की वजह से युवाओं, नागरिकों को नौकरी, भत्ते संबंधी कार्यों में कोई भी परेशानी नहीं आनी चाहिए। प्रदेश में स्कूल,कॉलेजों में एडमिशन से लेकर भर्तियां चल रही हैं। और जरूरी दस्तावेज के लिए लोगों को पटवारियों के पास जाना होता है लेकिन पटवारियों की हड़ताल की वजह से जनता की परेशानी बढ़ गई है।

इसके अलावा जमीनों के नामातंरण, सीमांकन, बटांकन जैसे कई महत्वपूर्ण काम प्रभावित हो रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजस्व पटवारी संघ अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर 15 मई यानी पिछले 23 दिनों से राज्य स्तरीय में हड़ताल पर हैं। राजस्व पटवारी संघ की हड़ताल के चलते आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित पटवारियों से जुड़े सभी काम पूरी तरह प्रभावित हैं। तहसील कार्यालय में आम दिनों में सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ हुआ करती थी, लेकिन पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से तहसील कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---
First published on: Jun 07, 2023 10:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.