---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में बिछेंगी 25 नई रेलवे लाइन, मेमू ट्रेन को जल्द शुरू करने की सांसद संतोष पांडेय ने रखी मांग

Rail Budget News: छत्तीसगढ़ में रेल विकास के लिए 6,922 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। लोकसभा में राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने छत्तीसगढ़ रेल परियोजना कार्य को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Aug 2, 2024 18:26
Share :
rain news
rain news

Rail Budget News: प्रदेश की साय सरकार लगातार विकास कार्य करने में जुटी है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए लोकसभा में राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने छत्तीसगढ़ रेल परियोजना कार्य को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में रेल विकास के लिए 6,922 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। छत्तीसगढ़ राज्य में रेल लाइनों का शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन किया गया है। साल 2014 से 2024 के दौरान 31 किलोमीटर प्रति वर्ष रेलवे लाइनों का इलेक्ट्रिफिकेशन किया गया है।

छत्तीसगढ़ में रेल विकास के लिए 6,922 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ में 37,018 करोड़ रुपए की लागत से 2,731 किलोमीटर की 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 32 रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है, जिसमें राजनंदगांव, डोंगरगढ़, अकलतरा, अंबिकापुर, बैकुंठपुर, बालोद, बाराद्वार, बिल्हा, ऐसे 32 स्टेशंस इसमें शामिल हैं।

---विज्ञापन---

141 रेल ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण

सांसद ने बताया कि वर्ष 2014 से अब तक छत्तीसगढ़ राज्य में 141 रेल ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लाइन की क्षमता बढ़ाने के लिए दोहरीकरण, तिहरीकरण एव चौथी लाइन का कार्य वृहद रूप से प्रारंभ है। पहले वित्तीय वर्ष में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 143 किलोमीटर नए सेक्शन, 133.3 किलोमीटर मल्टी ट्रैकिंग, 3.8 किलोमीटर नई रेल लाइनें और 6 किलोमीटर गेज परिवर्तन का काम पूरा किया गया था। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 421 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 224 किलोमीटर मल्टी ट्रैकिंग, 20 किलोमीटर नई रेल लाइनें और 177 किलोमीटर गेज परिवर्तन शामिल है। इस प्रकार से वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का 460 किलोमीटर सेक्शन ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम से लैस है।

डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल शुरू करने की मांग

डोंगरगढ़ से कवर्धा होते हुए कटघोरा रेलवे लाइन जाती है। यह ज्वाइंट वेंचर है और मेरे क्षेत्र का उसमें 90 % हिस्सा आता है। यह शॉर्टकट रूट है, इस रूट पर खनिज का बहुत परिवहन होने वाला है। कोरोना काल से बंद रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू ट्रेन, जो बंद हो चुकी है, उसे जल्दी शुरू करना चाहिए, जिससे छोटे मध्यमवर्गीय मजदूर, कर्मचारी यात्रा करते हैं। सबसे ज्यादा डिमांड इस मेमू ट्रेन की है। दो डिमांड हैं मेनू ट्रेन प्रारंभ हो और डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन बहुत ही महत्वाकांक्षी है, इसे जल्दी ही शुरू किया जाए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ‘2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के मिशन में छत्तीसगढ़ करेगा सहयोग’, कार्यक्रम में बोले CM विष्णुदेव साय

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Aug 02, 2024 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें