Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पारंपरिक शादी देखने को मिली। बारत बैलगाड़ी से निकली और उसे हांकने वाले बीजेपी के सांसद चुन्नी लाल साहू थे। दरअसल, गरियाबंद जिले में फूलमालाओं और गुब्बारों से सजी बैलगाडियां बारात जाने के लिए तैयार की गईं। इसी गाड़ी में दुल्हा अपनी दुल्हन को लेने गया। इल दौरान महासमुंद के बीजेपी सांसद बैल गाड़ी चलाते हुए नजर आए।
चुन्नी लाल साहू अपने कांग्रेसी दोस्त के बेटे की शादी में गरियाबंद पहुंचे थे। यहां सांसद खुद बैल हांकते हुए दिखाई दिए। सासंद को बैलगाड़ी हांकते देख लोग हैरान हुए साथ ही वीडियो भी बनाई। ये शादी गरियाबंद जिले कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के बेटे उमाकांत साहू की थी। टेका गांव से 3 किलोमीटर दूर कपसीडीह के लिए गुरुवार को बरात निकाली गई। इस बारात में कांग्रेस ही नहीं बीजेपी के भी नेता शामिल हुए। शादी में बड़ी काफी मेहमान शामिल हुए।