छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उरला थाना क्षेत्र में जर्मन शेफर्ड डॉग खरीदने के लिए मां ने दो सौ रुपए नहीं दिए। इस बात से नाराज सनकी बेटे ने अपनी मां के सिर पर हथौड़ा से वार कर हत्या कर दी। पत्नी के बीच बचाव करने पर आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना के बाद आरोपी युवक फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने केवल 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, आरोपी ई-रिक्शा चालक प्रदीप देवांगन पर अपनी मां की हत्या करने का आरोप है। आरोपी ने सुबह अपनी मां से कुत्ता खरीदने के लिए पैसे की मांग की थी। पैसा न देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान प्रदीप ने बिस्तर में लेटी अपनी मां के सिर पर हथौड़ा से वार कर हत्या कर दी। शोर मचने पर आरोपी की पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची, लेकिन उस पर भी हमला कर दिया। आरोपी के 15 साल के बेटे ने घर से भागकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। प्रदीप के पास 600 रुपए थे। कुत्ता खरीदने के लिए वह अपनी मां से और 200 रुपए की मांग कर रहा था। इस घटना के बाद मां को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन मां की मौत हो गई। फिलहाल, पत्नी का इलाज रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है।
बच्चों ने दी घटना की पूरी जानकारी
आरोपी का एक बेटा 15 और दूसरा 13 साल का है। एक बेटी 9 साल की है। घटना के समय तीनों सो रहे थे। चीख पुकार सुनकर बच्चे उठे और घर का नजारा देखकर घबरा गए। उन्होंने देखा कि उसके पिता उसकी मां पर हमला कर रहे है। तीनों डरकर कमरे से बाहर नहीं निकले। पिता घर से भागे तब वे कमरे में गए। वहां मां और दादी लहूलुहान पड़े हुए थे। उन्होंने पुलिस को सारी घटना बताई। इसी आधार पर पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- भाजपा नेता की कार ने बाइक को मारी टक्कर, कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, सरपंच घायल