---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के इस क्षेत्र में 2 दिन तक नॉन-वेज पर लगा बैन; गणतंत्र दिवस पर बड़ी सख्ती

Chhattisgarh Non-veg Banned For 2 Days: छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 26 जनवरी और 30 जनवरी को मांस-मटन की बिक्री पर बैन का आदेश जारी किया गया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 23, 2025 11:47
Share :
Chhattisgarh Non-veg Banned For 2 Days

Chhattisgarh Non-veg Banned For 2 Days: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां की जा रही हैं। वहीं, इस बीच प्रदेश की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर मांस-मटन की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसको लेकर रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आदेश जारी किए जा चुके हैं।

---विज्ञापन---

बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें

जानकारी के अनुसार, रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने ये आदेश छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुपालन करते हुए जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आदेश के अनुसार, क्षेत्र में 26 जनवरी और 30 जनवरी को पशुवध गृहों और मांस-मटन बिक्री की सभी दुकानों को बंद रहना होगा।

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana के छत्तीसगढ़ के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर, स्कीम की बढ़ी राशि

उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

इन दोनों दिनों रायपुर नगर निगम में किसी भी दुकान में मांस-मटन की बिक्री करते पाए जाने पर प्रशासन द्वारा सामान जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक रायपुर के सभी जोनों में मांस-मटन के विक्रय पर बैन के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे। इसके लिए उन्हें अपने-अपने जोन में मांस-मटन की दुकानों की लगातार निगरानी करनी होगी।

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन जशपुर में ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 23, 2025 11:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें