Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में हाईवा और ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 1 व्यक्ति के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार ट्रक चांपा से बम्हनीडीह जा रहा था और हाईवा बम्नीडीह से चांपा की ओर आ रहा था। हादसा शनिवार सुबह करीब 5 बजे हुआ।
हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लगा जाम
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर इतनी भंयकर थी कि हादसे के बाद मृतकों को बाहर निकालने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बुरी तरह से फंसे तीनों शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर की मदद लेनी पड़ी। हादसा हाईवे पर होने से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया।
हादसे के बाद एसपी पहुंचे घटनास्थल
घटना के बाद एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया। हादसे के बाद करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। तीनों शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।