Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद भेजा किया गया है। शनिवार को मंत्री गुरु रुद्रकुमार स्टेट प्लेन से मंत्री हैदराबाद के लिए रवाना हुए हैं। इससे पूर्व उनका इलाज रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार से टेलीफोन पर चर्चा कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
खबर के अनुसार मंत्री रूद्र कुमार गुरु का इलाज सप्ताहभर से रायपुर में ही चल रहा था। खून में इंफेक्शन की शिकायत को लेकर उन्हें रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आगे बेहतर इलाज के लिए मंत्री दोपहर 12 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हुए हैं।