Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट देगा स्वास्थ्य संस्थाओं को अवॉर्ड, जानें किन मानकों पर होगा चयन

Chhattisgarh Kaya Kalpa Yojana: छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से काया कल्प योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत विभाग की एक टीम पूरे राज्य में मौजूद सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में निरीक्षण कर रही है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Mar 29, 2024 19:15
Share :
Chhattisgarh Kaya Kalpa Yojana

Chhattisgarh Kaya Kalpa Yojana: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है। साय सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सेवाओं और सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। इस काम को जमीन पर उतारने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से काया कल्प योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत विभाग की एक टीम पूरे राज्य में मौजूद सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में निरीक्षण कर रही है।

काया कल्प टीम कर रही संस्थाओं का निरीक्षण

काया कल्प टीम स्वास्थ्य संस्थाओं के निरीक्षण दौरान उन्हें सुविधाओं-सेवाओं के आधार पर नंबर देगी। इसके बाद नंबर के आधार पर बेहतर काम के लिए संस्थाओं को राज्य, जिला और ब्लॉक के स्तर पर काया कल्प अवार्ड दिया जाएगा। फिलहाल की काया कल्प टीम की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है, इन जगहों पर आवश्यक सेवाओं और सुविधाओं के साथ स्वच्छता पर भी ध्यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पूर्व CM भूपेश बघेल के ‘स्लीपर सेल’ वाले बयान पर भड़के कांग्रेस नेता, PCC चीफ से कार्रवाई की मांग

इन बातों का रखा जा रहा ध्यान 

काया कल्प अवार्ड को लेकर रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने बताया कि दिशा-निर्देशों के अनुसार, सीएमएचओ डॉ. बी के चन्द्रवंशी के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले के तमनार सीएचसी का 28 मार्च को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल में सभी आवश्यक सेवाओं और सुविधाओं, ओपीडी, टीकाकरण, स्वच्छता और रख-रखाव जैसी बातों का ध्यान रखा गया है। वहीं शहरी राज्य कार्यक्रम प्रबंधन डॉ. प्रदीप टंडन ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत जिला, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई, स्वच्छता महत्वपूर्ण है और जांच, उपचार, सभी आवश्यक सेवाओं और सुविधाओं को अलग-अलग बिंदुओं पर नंबर दिए जाएंगे।

First published on: Mar 29, 2024 07:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें