Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ। रमन सिंह दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। रमन सिंह ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही हैं और कुछ स्वास्थ्य कारणों से उन्हें दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। रमन सिंह ने बताया कि वे स्वस्थय हैं। दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ। रमन सिंह पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही हैं। इस दौरान आज वो रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली के AIIMS अस्पताल गए थे, जहां डॉक्टरों के परामर्श से एहतियात के तौर पर उन्हें भर्ती होना पड़ा।
रमन सिंह ने किया ट्वीट
इस बात की जानकारी रमन सिंह ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हूँ, आज रूटीन चेकअप के लिए AIIMS जाना हुआ जहां चिकित्सकों के परामर्श से एहतियात के तौर पर भर्ती हुआ हूं। फिलहाल स्वास्थ्य ठीक है, मानसून के बीच आप सब भी बारिश में पूरी एहतियात बरतें और स्वस्थ रहें।’
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हूँ, आज रूटीन चेकअप के लिए AIIMS जाना हुआ जहाँ चिकित्सकों के परामर्श से एहतियात के तौर पर भर्ती हुआ हूँ।
फ़िलहाल स्वास्थ्य ठीक है, मानसून के बीच आप सब भी बारिश में पूरी एहतियात बरतें और स्वस्थ रहें।— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 3, 2023
---विज्ञापन---
साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं। पार्टियों के नेताओं को पार्टी हाईकमान नई जिम्मेदारी दे रही है। हाल ही में बीजेपी पार्टी हाई कमान ने छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले बढ़ा बदलाव किया है। पार्टी नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ के तीन बड़े नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। इनमें डॉक्टर रमन सिंह, डॉक्टर सरोज पांडेय और लता उसेंडी शामिल हैं।
ये भी देखें: Chhattisgarh Weather News : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट