Chhattisgarh: सुकमा जिले में नक्सलियों और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें चार से पांच नक्सली घायल हुए हैं। सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं। सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
Chhattisgarh | An encounter occurred between Naxals and District Reserve Group (DRG) personnel in Sukma district. Four to five Naxals have been injured. All security personnel are safe. Search operation underway: Sukma SP Sunil Sharma
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 21, 2023
जवान कोन्टा इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। नक्सली कमांडर कोसी और मंगडू के मौजूदगी की सूचना मिली थी। कन्हईगुड़ा के पास जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। जिसनें चार, पांच नक्सली घायल हुआ हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।