Chhattisgarh CM Vishnudev Sai on Budget 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में विष्णुदेव साय सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है। कई मायनों में छत्तीसगढ़ का बजट 2024 ऐतिहासिक रहा। इसे ‘अमृतकाल के नींव का बजट’ का नाम दिया गया। इसके अलावा 20 साल बाद किसी वित्त मंत्री सदन में बजट पेश किया। इसके साथ ही यह पूरी तरह से बजट पेपर लेस था, जो छत्तीसगढ़ के इतिहास का पहला डिजिटल बजट था। अब राज्य के ‘अमृतकाल के नींव का बजट’ को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है।
हमारे किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।
इस रीढ़ को मजबूती देने के लिए श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के पहले बजट में कृषक उन्नति योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे प्रदेश के 24.72 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। गत वर्ष की तुलना… pic.twitter.com/Hb4q21yiwy---विज्ञापन---— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 9, 2024
बजट पर क्या बोले सीएम साय?
छत्तीसगढ़ का अमृतकाल के नींव का बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस की, जिसमें उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के बजट को लेकर काफी बातें कही हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का बजट, एक अमृतकाल का बजट है। प्रदेश की भाजपा सरकार का यह बजट राज्य के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच रहा है। इस बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता, और महिलाओं का खास ध्यान रखा गया है। हमारी सरकार में तेंदूपत्ता संग्राहकों की खरीदी पर बोनस देने का प्रावधान किया गया है। वहीं चरणपादुका योजना भी शुरू की जा रही है। हमारी सरकार ने सरगुजा और बस्तर क्षेत्र का खास ध्यान रखा है। बजट में मोदी की गारेंटी के तहत तक प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिसाल 12 हजार रुपये देने का भी प्रावधान रखा गया है। असके साथ ही कृषक उन्नति योजना के तहत धान खरीदी का प्रावधान रखा गया है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Budget 2024 : वित्त मंत्री पेश किया ‘अमृतकाल के नींव का बजट’, GDP को दोगुना करने लक्ष्य
GDP को दोगुना करने का लक्ष्य
बता दें कि, सदन में बजट 2024 को पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा था कि प्रदेश की GDP को 5 सालों में 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की GDP में अभी भी सर्विस सेक्टर का 31 प्रतिशत योगदान है इसे और बढ़ाने की जरूरत है।