Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Meet NDC Study Team: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद से ही प्रदेश की जनता के लिए काम कर रहे हैं। हाल ही में सीएम विष्णुदेव साय राज्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहुना में अपने सरकारी निवास कार्यालय में राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के अधिकारियों के अध्ययन दल से मुलाकात की। सीएम विष्णुदेव साय ने अध्ययन दल के अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति, सामाजिक-सांस्कृतिक विशेषताओं सहित जनजातीय बाहुल्य इलाकों के विशेष संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के अध्ययन दल ने की सौजन्य मुलाकात
अमेरिका, कजाकिस्तान, सऊदी अरब, बांग्लादेश और नेपाल से 16 अधिकारियों का दल अंडरस्टैंडिंग इंडिया मॉड्यूल के तहत छत्तीसगढ़ पहुंचा।---विज्ञापन---छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों के साथ साथ यहां की समृद्ध… pic.twitter.com/m8uOGLVmBb
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 5, 2024
---विज्ञापन---
प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना है छत्तीसगढ़
इसके साथ ही सीएम साय ने इन अधिकारियों के साथ राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग, महिला सशक्तिकरण के साथ ही विकास से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ एक बहुत ही सुन्दर राज्य है। प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध छत्तीसगढ़ में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, यहां खनिज, वन के विपुल भण्डार मौजूद है। छत्तीसगढ़ की विशिष्टताओं को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने रविदास समाज की तारीफ, बोले- यह सबसे ज्यादा ताकतवर समाज है
सुरक्षा बलों की कार्रवाई
सीएम साय ने कहा कि सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और अदंरूनी क्षेत्रों में विकास कार्यो और जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से माओवादी आतंकवाद का दायरा सिमट गया है। हमनें माओवादी आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में तेजी लाई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनजाति बाहुल्य इलाकों में विकास को गति देने के लिए आदिवासी विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में जनजातीय मंत्रालय बनाया गया था, जो आदिवासी बाहुल्य इलाकों के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है। हमने इसी रास्ते पर आगे बढ़ते हुए इन इलाकों के समावेशी की कार्ययोजना तैयार की है, जिसका जल्द ही क्रियान्वयन भी किया जाएगा। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। सड़कों के विस्तार को भी बढ़ावा देना है, जिससे आवागमन सुगम होगा।
क्या है अंडर स्टैंडिंग इंडिया मॉड्यूल?
इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने अध्ययन दल के अधिकारियों से अंडर स्टैंडिंग इंडिया मॉड्यूल के तहत होने वाले अलग-अलग राज्यों के दौरे को लेकर कुछ सवाल किए हैं। बता दें कि महाविद्यालय में एक साल के एनुअल स्लेबस में अंडर स्टैंडिंग इंडिया मॉड्यूल के तहत 120 अधिकारियों की टीम 8-8 के ग्रुप में देश के सभी राज्यों का दौरा करते हैं। इसी क्रम में 16 अधिकारियों का एक टीम छत्तीसगढ़ पहुंची। इस टीम का काम प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं सहित राज्य में हो रहे विकास कार्यों का अध्ययन करना है।