Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया गया। इस योजना का शुभारंभ पीएम मोदी ने झारखंड के हजारीबाग से किया है। इस योजना के तहत जनजातीय लोगों और उनके इलाकों का विकास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर से वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जनजातीय समुदाय का विकास ही महात्मा गांधी का सपना था। महात्मा गांधी चाहते थे कि जनजातीय समुदाय विकास की मुख्य धारा में शामिल होकर काम करें और तरक्की करें। आज उनके इसी सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं।
आज बलरामपुर जिले के राजपुर में आयोजित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
---विज्ञापन---इस अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायक उद्बोधन को सुनने का अवसर मिला।
यह अभियान जनजातीय समाज के कल्याण और समृद्धि के लिए डबल इंजन सरकार… pic.twitter.com/N12ejAzNig
---विज्ञापन---— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 2, 2024
5 करोड़ जनजातीय लोगों का होगा कल्याण
इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के जरिए 65 हजार से ज्यादा गांव और 5 करोड़ से अधिक जनजातीय लोगों के कल्याण का काम किया जाएगा। इसके लिए 80 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इससे छत्तीसगढ़ के 32 जिलों के 138 विकासखण्ड़ों के 6691 गांवों के 47 लाख जनजातीय लोगों को फायदा होगा। उन्होंने आगे कहा कि की पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी ने जनजातीय समाज के विकास के लिए अलग से राज्य का निर्माण किया है। उन्होंने जनजाति मंत्रालय का गठन और अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन किया गया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: National Forest Games में शामिल होंगी ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर, तैयारियों में जुटे खिलाड़ी
सीएम साय ने किया 108 कामों का लोकार्पण
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार ने शपथ लेते ही अगले दिन गरीबों के कल्याण के लिए काम शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास को मंजूरी दी गई। बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने बीते दिन बलरामपुर-रामानुजगंज के राजपुर में आयोजित कार्यक्रम में 192 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 108 कामों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने राजपुर में लिंक कोर्ट सहित कई घोषणाएं भी की।