Cleanliness is Service Campaign 2024: रायपुर के तेलीबांधा तालाब में आज ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ दिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” के स्लोगन के साथ लोगों को सफाई की शपथ दिलाई गई। छत्तीसगढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 1 अक्तूबर तक चलेगा। अभियान की शुरुआत के मौके पर विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, नगरीय प्रशासन विभाग सचिव एस बसवराजू, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित अन्य अन्य मौजूद रहें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी, सफाई मित्र, छात्र-छात्राएं और अलग-अलग सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले अलग-अलग एनजीओ को सम्मानित किया गया और सफाई मित्रों को पीपीई किट का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इस मौके पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर आज राजधानी के तेलीबांधा तालाब परिसर में “स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2024” राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तालाब परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को स्वच्छ भारत का संदेश… pic.twitter.com/F3cXqfH3o7
---विज्ञापन---— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 17, 2024
उन्होंने प्रदेश के 3 करोड़ जनता की ओर से पीएम मोदी जी को जन्मदिन की बधाई दी। 2014 पीएम मोदी ने लाल किला में तिरंगा फहराकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था। पहले लोग स्वच्छता पर ध्यान नहीं देते थे, लेकिन अभियान के बाद कई बदलाव आए। स्वच्छता के लिए शौचालय बनाया गया और माता-बहनों का सम्मान बढ़ा।
LIVE:-स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 https://t.co/nSVAGT0Oak
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 17, 2024
सीएम साय ने अपने संबोधन में आगे कहा गरीब का बेटा गरीबों की तकलीफों को समझ सकता है, गरीब का बेटा चाय बेचने वाला पीएम मोदी ने गरीबों के लिए काम किया। आज से पखवाड़े का शुभारंभ किया है जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे। सफाई को आदत बनानी है। सभी को इसे अभियान के रूप में चलाना है, इसे सामाजिक आंदोलन बनाना होगा।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ को मिली एक और वंदे भारत, पीएम मोदी ने दुर्ग-विशाखापट्टनम ट्रेन को दिखाई हरी झंडी