Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान लोगों से मिले। सोमवार को उन्हें सीएम हाउस में लोगों को बुलाकर भोजन कराया। इस क्रम में सरगुजा संभाग के लोगों को सीएम हाउस में दावत पर बुलाया। मुख्यमंत्री ने अपने निवास में आए मेहमानों का बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उनके लिए स्वागत में पारम्परिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन मूंग दाल का देहाती बड़ा, कढ़ी वाली भिंडी, लौकी चना दाल, मूंग भाटा आलू, टमाटर चटनी परोसे गए।
सभी मेहमानों को सीएम बेहद प्यार से बैठाकर खाना खिलाया। सीएम खुद भोजन की टेबल पर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछते रहे। मुख्यमंत्री ने सभी मेहमानों का अपने निवास पर स्वागत करते हुए कहा कि मैंने आप सबके घर भोजन किया था। जिस स्नेह और अपनत्व से आप लोगों ने मेरा स्वागत सत्कार किया था, उससे मैं अभिभूत हूं। आपने तेंदू सहित कई फल, तरह-तरह की भाजियां जो सरगुजा और जशपुर जिले में हैं। उसे अब तक नहीं खाया था।
इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव और डॉ. विनय जायसवाल, विधायक रामपुकार सिंह, खेलसाय सिंह, गुलाब कमरो, पारसनाथ राजवाड़े भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। साथ में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव, क्षेत्र के विधायकगण मौजूद रहे।