Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में इस समय राजनीतिक पार्टियों से लेकर निर्वाचन आयोग और राज्य के सभी प्रशासन में अलर्ट मोड में काम कर रहे हैं। जब से राज्य में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है, तब से ही पूरी सख्ती के साथ प्रदेश में आचार संहिता का पालन किया जा रहा है। प्रदेश के पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से 16 मार्च से लेकर 31 मार्च तक आचार संहिता के तहत 28 करोड़ 34 लाख रुपये की अवैध धन राशि और सामानों को जब्त किया गया है।
प्रेस विज्ञप्ति
राज्य में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से 31 मार्च तक की स्थिति में 28 करोड़ 34 लाख रुपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें 8 करोड़ 12 लाख रुपए की नगद राशि शामिल हैं।@ECISVEEP@SpokespersonECI pic.twitter.com/Cq9fiX1rGh---विज्ञापन---— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) April 1, 2024
देश-दुनिया की पल-पल की अपडेट News24 के लाइव ब्लॉग पर
इन्फोर्समेंट एजेंसीज की कार्रवाई
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य की इन्फोर्समेंट एजेंसीज की तरफ से 16 मार्च से लेकर 31 मार्च तक आचार संहिता के तहत कुल 28 करोड़ 34 लाख रुपये के अवैध कैश और सामानों को जब्त किया गया है। इसमें से 8 करोड़ 12 लाख रुपये कैश में पकड़े गए हैं। इसके अलावा 22,775 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, मार्केट में जिसकी कीमत 52 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की सराहनीय पहल, 7 मोबाइल ऐप के जरिए वोटर्स को करेंगे जागरूक, जानें क्या है प्लान?
कार्रवाई में पकड़े गए ये सामान
इसके अलावा 827 किलोग्राम के अन्य नशीले पदार्थ भी पकड़े गए हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ 52 लाख रुपये बताई जा रही है। इन्फोर्समेंट एजेंसीज़ द्वारा चलाई जा रही सघन जांच अभियान के दौरान 23.15 किलोग्राम कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 94 लाख रुपये है। इसके अलावा इन एजेंसीज़ ने 17 करोड़ 24 लाख रुपये के कई और सामानों को जब्त किया है।
बता दें कि, प्रदेश का निर्वाचन आयोग लोगों के बीच मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए नई टेक्नोलॉजी की मदद ले रहा है।