---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

बीजापुर में 4 नक्सलियों का एनकाउंटर, 17 लाख रुपये का इनाम था घोषित

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 4 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में दो महिला भी शामिल थी। इन सभी के पर 17 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इसके बाद सर्च अभियान चलाया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 27, 2025 18:25
Chhattisgarh, Bijapur Encounter, Latest Update, Chhattisgarh Naxal, छत्तीसगढ़, बीजापुर मुठभेड़, ताज़ा अपडेट, छत्तीसगढ़ नक्सली
घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाबल और इनसेट में बरामद हथियार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के बासागुड़ा के गंगलूर में सुरक्षाबलों ने 17 लाख रुपये के चार नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने शनिवार से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया था। नक्सलियों को ढेर करने के बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं।

दक्षिण सब जोनल ब्यूरो में मेंबर थे नक्सली

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि रविवार को दो महिला समेत 4 नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया है। मारे गए चारों नक्सल संगठन के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो में मेंबर थे। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान हुंगा, लक्खे, भीमे और निहाल के रूप में हुई है। इनमें से हुंगा, लक्खे, भीमे पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। जबिक निहाल पर 2 लाख रुपये का इनाम था। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। सुरक्षाबलों ने एसएलआर, इंसास, .303 रायफल, बीजीएल लॉन्चर, सिंगल शॉट, 12 बोर बंदूक और ग्रेनेड बरामद किए हैं।

---विज्ञापन---

19 महीनों में 425 नक्सली ढेर

एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पिछले 19 महीनों से ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान बारिश और घने जंगलों में भी ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक 425 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है। वहीं बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने का कहना है कि सुरक्षाबलों की अच्छी रणनीति ने इस ऑपरेशन को कामयाब किया। उन्होंने सुरक्षाबलों के साहस को भी सराहा। उन्होंने कहा कि मानसून में सुरक्षा बलों में बहादुरी का परिचय देते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

First published on: Jul 27, 2025 05:15 PM