छत्तीसगढ़ के बीजापुर के बासागुड़ा के गंगलूर में सुरक्षाबलों ने 17 लाख रुपये के चार नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने शनिवार से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया था। नक्सलियों को ढेर करने के बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं।
दक्षिण सब जोनल ब्यूरो में मेंबर थे नक्सली
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि रविवार को दो महिला समेत 4 नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया है। मारे गए चारों नक्सल संगठन के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो में मेंबर थे। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान हुंगा, लक्खे, भीमे और निहाल के रूप में हुई है। इनमें से हुंगा, लक्खे, भीमे पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। जबिक निहाल पर 2 लाख रुपये का इनाम था। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। सुरक्षाबलों ने एसएलआर, इंसास, .303 रायफल, बीजीएल लॉन्चर, सिंगल शॉट, 12 बोर बंदूक और ग्रेनेड बरामद किए हैं।
#WATCH | Chhattisgarh: IG Bastar, P Sundarraj says, “… DRG, STF, Bastar Fighters, COBRA, CRPF, BSF, ITBP, SSB, CF and other security forces are continuously carrying out operations against Naxals. As part of that, on 26 July, in the Bijapur District, Bijapur DRG and other… https://t.co/ZlbKT7DL1B pic.twitter.com/fmKtkAu1od
— ANI (@ANI) July 27, 2025
---विज्ञापन---
19 महीनों में 425 नक्सली ढेर
एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पिछले 19 महीनों से ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान बारिश और घने जंगलों में भी ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक 425 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है। वहीं बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने का कहना है कि सुरक्षाबलों की अच्छी रणनीति ने इस ऑपरेशन को कामयाब किया। उन्होंने सुरक्षाबलों के साहस को भी सराहा। उन्होंने कहा कि मानसून में सुरक्षा बलों में बहादुरी का परिचय देते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।