Rahul Gandhi rally in Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान में 3 दिन शेष हैं, जिसके चलते कांग्रेस के राहुल गांधी आज जगदलपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में किसानों से बात करते हुए अपनी पार्टी के ‘किसान समर्थक’ मॉडल की सराहना की। राहुल गांधी ने इस दौरान मंच से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता आदिवासियों को वनवासी कहती है। राहुल ने एमपी की एक घटना जहां एक नेता ने आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया था, का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी वाले आदिवासियों का अपमान करते हुए पहले आदिवासियों पर पेशाब करते हैं फिर उसका वीडियो वायरल करते हैं।
मजदूरी में वृद्धि करने का वादा
कांग्रेस नेता ने कृषि ऋण माफ करने की कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी की सत्ता बरकरार रखने पर मजदूरी में वृद्धि करने का भी वादा किया। राहुल गांधी ने कहा कि कृषि भूमिहीन मजदूरों (ग्रामीण क्षेत्रों में) को मौजूदा 7,000 रुपये के स्थान पर 10,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे।
‘कांग्रेस, गरीबों-मजदूरों की सरकार’
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में जब राहुल गांधी राज्य में आए थे तो राहुल ने अपनी एक रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों, पिछड़े वर्गों, आदिवासियों और दलितों के लिए काम करती है, उन्होंने जाति जनगणना कराए जाने की भी बात कही थी। कांग्रेस नेता ने कहा था कि जाति जनगणना के बाद पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का एक नया अध्याय लिखा जाएगा। उनकी प्रगति और विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य शुरू किये जायेंगे।