---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में अब 2.04 करोड़ वोटर्स, 25 दिन में बढ़ गई संख्या, चुनाव आयोग की फाइनल लिस्ट आई सामने

Election Commission final Voter list: विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश की मतदाता सूची को अब फ्रीज कर दिया गया है। अब विधानसभा चुनाव होने तक किसी का भी नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा जा सकेगा।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 31, 2023 15:18
Share :
loksabha election voters list
loksabha election voters list

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश की मतदाता सूची को अब फ्रीज कर दिया गया है। अब विधानसभा चुनाव होने तक किसी का भी नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा जा सकेगा। बता दें कि 4 अक्टूबर को राज्य की मतदाता सूची जारी की गई थी। इसमें प्रदेश में कुल 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता थे। लेकिन, पूरक मतदाता सूची जारी होने के बाद इसमें 25 दिनों में 32 हजार 920 वोटर और बढ़ गए हैं।

18-19 वर्ष के 7,29,267 वोटर्स

पूरक मतदाता सूची जारी होने के बाद प्रदेश में अब 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाता हो गए हैं। इस सूची में नये, युवा, शिफ्टिंग आदि सभी प्रकार के मतदाता शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के डिप्टी सीईओ विनय अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में मतदाताओं को लिंगानुपात 1,012 है। इसमें सेवा वोटर्स की संख्या 19,907 है वहीं, 18-19 वर्ष के 7,29,267 मतदाता हैं।

---विज्ञापन---

प्रवासी वोटर्स की संख्या

प्रदेश में इस बार 100 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 2,457 है वहीं, प्रवासी वोटर्स की संख्या 17 है। इसके अलावा 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगों के 6,447 वोट हैं, जिन्होंने सुविधा के लिए आवेदन किया है। इसमें से अब तक 358 लोग वोट भी डाल चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Assembly Election: प्रियंका गांधी ने गुजरात मॉडल को फेल बताया, बोलीं- मोदी ने कभी गरीबों का नहीं सोचा

---विज्ञापन---

इस बार प्रदेश की 90 सीटों पर कुल 2,03,93,160 हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,01,35,561, महिला मतदाताओं की संख्या 1,02,65,846 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 753 है। बता दें कि प्रदेश में 2 चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, 3 दिसंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे।

बता दें कि इस बार प्रदेश में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए  900 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनेंगे और इन मतदान केंद्रों में मतदान दल और सुरक्षा बल सहित अन्य सभी स्टाफ महिलाएं होंगी। इस विधानसभा चुनाव को महिलाओं, विकलांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 31, 2023 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें