---विज्ञापन---

Chhatisgarh Election में इस बार भी महिलाएं संभालेंगी मतदान केंद्रों की कमान, 900 बूथ किए जा रहे तैयार

Sangwari Polling Stations: विधानसभा चुनाव को महिलाओं, विकलांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 30, 2023 18:31
Share :
Chhattisgarh Assembly Election, Sangwari Polling Stations, Assembly Election, Hindi News, Chhattisgarh News, Election Preprations, Election Commission

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच निर्वाचन आयोग भी सफलतापूर्वक मतदान कराने के लिए अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। इस विधानसभा चुनाव को महिलाओं, विकलांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत इस बार निर्वाचन में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 900 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे

राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे और इन मतदान केंद्रों में मतदान दल और सुरक्षा बल सहित अन्य सभी स्टाफ महिलाएं होंगी। इसको लेकर छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि संगवारी मतदान केंद्रों पर महिलाओं के द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य सभी कार्यों को संपादित किया जाएगा। साथ ही इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी महिला सुरक्षा बल को सौंपी जाएगी तथा पोलिंग बूथ की निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की वीडियो रिकार्डिंग और फोटोग्राफी महिलाओं द्वारा ही की जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Assembly Election: प्रियंका गांधी ने गुजरात मॉडल को फेल बताया, बोलीं- मोदी ने कभी गरीबों का नहीं सोचा

कम मतदान क्षेत्रों पर विशेष ध्यान

रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे विधानसभा क्षेत्र जहां महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है और पिछले चुनाव में कम मतदान हुआ है, उन निर्वाचन क्षत्रों में विशेष रूप से संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

---विज्ञापन---

बता दें कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों का छत्तीसगढ़ पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ये टुकड़ियां स्पेशल ट्रेनों के जरिए रायपुर पहुंच रही हैं। इस बार पूरे प्रदेश में करीब 10 हजार से ज्यादा अर्ध सैनिक बल के जवानों के कंधों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने की जिम्मेदारी होगी।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 30, 2023 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें