Chhattisgarh Assembly Election 2023 Phase 1 Voting Updates: देश के पांच में दो राज्यों छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके की 20 सीटों पर 70.9% मतदान हुआ, वहीं मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 397 उम्मीदवारों के लिए प्रदेश के 77.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसी बीच छत्तीसगढ़ में दो हिंसक झड़प भी सामने आई हैं। पहले सुकमा तो फिर कांकेर जिले में नक्सली मुठभेड़ तीन सुरक्षाकर्मियों और दो चुनाव कर्मचारियों समेत कुल 6 लोग घायल हो गए।
चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे भानुप्रतापपुर सीट पर सबसे ज्यादा 79.1% लोगों ने मतदान किया। 77.4% के साथ डोंगरगढ़ सीट दूसरे, 76.8% के साथ डोंगरगांव तीसरे, 62.55% के साथ दंतेवाड़ा चौथे नंबर पर रही। कोंटा सीट पर 50.12% वोटिंग हुई, वहीं आज की प्रक्रिया में सबसे कम 40.98% मतदान बीजापुर सीट पर दर्ज किया गया है। यहां उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि 2018 में इन सीटों पर कुल 77.23% वोटिंग हुई थी। इनमें से 48.9% के साथ बीजापुर सीट उस वक्त भी सबसे कम मतदान वाली सीट रही थी।
उधर, मिजोरम से मिले पांच बजे तक के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में 2018 में हुए 80.03% से इस बार 2.64 फीसदी कम यानि 77.39% वोटिंग हुई है। इस बार सबसे ज्यादा 83.73% मतदान सेरछिप सीट पर दर्ज किया गया, वहीं आइजोल पूर्व-l सीट पर 65.97% की भागीदारी के साथ सबसे कम मतदान हुआ है। यहां से मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी वाली जोरमथंगा सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव की 80.3 फीसदी वोटिंग के मुकाबले इस बार सिर्फ 65.97% ही हो पाई।
Current Version
Nov 07, 2023 20:40
Edited By
Rakesh Choudhary