---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

‘इनके पास अब कोई काम नहीं बचा है’, कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा पर भाजपा सांसद का तंज

Chhattisgarh BJP MP Brijmohan Agarwal Targets on Congress: छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Sep 22, 2024 19:38
Chhattisgarh BJP MP Brijmohan Agarwal Targets on Congress

Chhattisgarh BJP MP Brijmohan Agarwal Targets on Congress: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार एक तरह जहां प्रदेश के विकास के दावे कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राज्य सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर लगातार घेर रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने रविवार को कानून व्यवस्था के मुद्दे राज्य सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकाली है। इस छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा को लेकर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर जमकर वार किया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई काम नहीं बचा है, इसलिए बस काम ढूंढ रहे है।

कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा पर सासंद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने भी न्याय यात्रा निकाली थी। अब दीपक बैज भी यात्रा निकल रहे हैं। इसका कोई अवचित्य नहीं है। कांग्रेस के पास कोई काम नहीं बचा है, बस काम ढूंढ रहे हैं। कल छत्तीसगढ़ बंद था। बता दिया गया है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है।

---विज्ञापन---

सांसद बृजमोहन अग्रवाल का कांग्रेस से सावल

कांग्रेस द्वारा बीजेपी को सीरियल किलर बताने पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बस्तर के नक्सल पीड़ित लोगों को दिल्ली ले जाया गया है। कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि बस्तर को पिछले 60-65 सालों से नक्सल के आग में झोंकने वाले लोग कौन हैं? 5,000 से ज्यादा वनवासियों की हत्या का दोषी कौन है? कानून व्यवस्था की स्थिति विष्णुदेव साय की सरकार में आने बाद सुधर रही है। दोषियों पर इतनी तेजी से कार्रवाई हो रही है, जितनी तेज पहले कभी नहीं हुई। चाहे एसपी हो या कलेक्टर सबके खिलाफ काफी तेजी से काम हो रहा है और यह बहुत ही बड़ी बात है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के किसान ने जैविक खेती से मिट्टी को बनाया सोना, CM विष्णुदेव साय से हो चुके हैं सम्मानित

---विज्ञापन---

बीजेपी सदस्यता अभियान

इसके अलावा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि बीजेपी एकमात्र ऐसी लोकतांत्रिक पार्टी है जो हर 6 साल में सदस्यता करती है। बूथ स्तर से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है। वहीं कांग्रेस ऐसी पार्टी है जहां एक परिवार जिसे नॉमिनेट कर दे वही उनका अध्यक्ष होता है। छत्तीसगढ़ में अब तक 15 लाख सदस्य बन चुके है, छत्तीसगढ़ का टारगेट को हम पूरा करने में सफल होंगे।

First published on: Sep 22, 2024 06:45 PM

संबंधित खबरें