Bilaspur (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। छात्र ने प्रश्नों के जवाब में अपनी व्यथा बयां कर दी। उसने लिखा कि वह मोहल्ले वालों के चलते पढ़ाई नहीं कर पाया। उसे पास कर दिया जाए।
यह नोट गणित विषय की परीक्षा के दौरान लिखा गया। छात्र ने लिखा कि उसके मोहल्ले में पिछले कुछ दिनों से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है इसलिए पढ़ाई कर पाना संभव नहीं था। ऐसे में उसे पास कर दिया जाए। जिसे पढ़कर कॉपी जांचने वाले टीचर की हंसी फूट पड़ी।
बिलासपुर में दो स्कूलों में चल रही जांच
इन दिनों बिलासपुर शहर के 2 स्कूलों गवर्नमेंट हिंदी माध्यम सेजेस स्कूल और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला में दसवीं और बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। लगभग 600 शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने में लगे हुए हैं। 25 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दसवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूर्ण हो चुका है जबकि 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी एकाध दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। मई के प्रथम सप्ताह में माध्यमिक शिक्षा मंडल परिणाम घोषित करेगा।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें