---विज्ञापन---

बीजापुर: मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से मिल रहा बेहतर परिणाम, कुपोषण एवं एनीमिया से मिल रहा लागों को आराम

बीजापुर: बीजापुर जिले में एनीमिया एवं कुपोषण एक गंभीर समस्या है। कुपोषण एवं एनीमिया को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आंगनबाडी केन्द्रो के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिसका बेहतर क्रियान्वयन करते हुए अभियान अंतर्गत सभी स्तरों पर जनजागरूकता अभियान पोषण को लेकर किया जा रहा है। बासागुड़ा सेक्टर के आंगनबाडी […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Jun 13, 2023 09:30
Share :
Chhattisgarh

बीजापुर: बीजापुर जिले में एनीमिया एवं कुपोषण एक गंभीर समस्या है। कुपोषण एवं एनीमिया को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आंगनबाडी केन्द्रो के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिसका बेहतर क्रियान्वयन करते हुए अभियान अंतर्गत सभी स्तरों पर जनजागरूकता अभियान पोषण को लेकर किया जा रहा है। बासागुड़ा सेक्टर के आंगनबाडी केन्द्र बासागुडा क्रमांक 2 में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत 15 से 49 वर्ष की एनीमिक महिला के रूप में चिन्हांकित किया गया, जिसमें जानकी मोडियम का जिनका उम्र 30 वर्ष है।

एनीमिक महिला के रूप में चिन्हांकन के समय जानकी का हीमोग्लोबिन लेवल 7.0 ग्राम था, जो कि गंभीर एनीमिक के रूप में थी। हितग्राही को आंगनबाडी केन्द्र में प्रतिदिन आने के लिए बताया गया और मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया महिला के घर नियमित गृहभेट कर पति मारैया मोडियम को भी प्रेरित किया गया कि उनकी पत्नी गंभीर एनीमिक की श्रेणी में है। इससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव देखने को मिल रहा है शारीरिक रूप से कमजोर और थकावट महसूस करती है और इनके सेहत के प्रति विशेष ध्यान देने की जरूरत है और घर में पोषण से भरपूर नियमित आहार दिज जाने की आवश्यकता है, पोषण आहार के लिए नियमित रूप से हरी साग सब्जी, फल का सेवन कराया जाना है, घर में पोषणबाड़ी का निर्माण कराया जाने जिससे की घर पर ही हरी साग सब्जियों का उत्पादन हो सकें।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही नियमित रूप से जानकी को प्रतिदिन आंगनबाडी केन्द्र में भेजने की समझाइश दी गई। जहां पर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत पौष्टिक आहार से लाभांवित हो सके, इस पर जानकी द्वारा आंगनबाडी केन्द्र में आकर गरम भोजन से लाभांवित होने लगीं और जानकी ने बताया कि वह पहले से अब ज्यादा स्वस्थ महसूस करती है शारीरिक थकावट दूर हो गया है सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती मंजूला कुजूर एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता किटटूबाई, एएनएम द्वारा एनीमिक महिला श्रीमती जानकी मोडियम को समझाइस दी जाती रही है। और साथ ही आंगनबाडी केन्द्र से मिलने वाले अतिरिक्त पौष्टिक आहार, अण्डा एवं गरम भोजन से आंगनबाडी केन्द्र से लेने को कहा गया। वर्तमान स्थिति में जानकी मोडियम का हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाया गया। जिसमे वर्तमान समय में हीमोग्लोबिन रिपोर्ट के अनुसार 12 ग्राम है जो पूर्व की अपेक्षा 5.0 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत एनीमिक महिला जानकी मोडियम सुपोषित हुई, एनीमिक महिला एवं परिवार के सभी सदस्य सेक्टर पर्यवेक्षक मंजुला कुजूर, आंगनबाडी कार्यकर्ता किटटूबाई, सहायिका दुर्गा एवं विभाग को धन्यवाद ज्ञापित कर रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Jun 13, 2023 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें