---विज्ञापन---

भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव: इस दिन से डाले जाएंगे वोट, जानें पूरी डिटेल्स

रायपुर: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा में उपनिर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। इसके बाद से उत्तर बस्तर जिले में आचार सहिंता प्रभावशील हो गई है। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तैयारी को लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने नियमों और गाइडलाइन्स की जानकारी दी। […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 5, 2022 20:26
Share :
Sardarshahr Assembly By-election

रायपुर: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा में उपनिर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। इसके बाद से उत्तर बस्तर जिले में आचार सहिंता प्रभावशील हो गई है। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तैयारी को लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने नियमों और गाइडलाइन्स की जानकारी दी।

निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के लिए 9 नवंबर को अंतिम प्रकाशन, नाम दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी। वहीं नामांकन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी। 5 दिसम्बर को वोटिंग होगी। भानुप्रतापपुर विधानसभा में 228 ग्रामीण क्षेत्र हैं और 15 शहरी क्षेत्र। इसे देखते हुए इस बार क्षेत्र में कुल 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इन्हें मिलेगी वोटिंग की ये सुविधा

निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भानुप्रतापपुर में कुल 195,678 मतदाता हैं जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 140,051 है। वहीं 95,186 पुरूष मतदाता हैं। 80 साल से ज्यादा उम्र की महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से दोगुनी है। सेवा मतदाता 548 ETPBMS के माध्यम से वोट की सुविधा है। इसके अलावा कोरोना संक्रमित मतदाता, 80 वर्ष से ज्यादा और विकलांगों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम वोट डालने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बतााय कि साल 2018 में इस विधानसभा में 77% मतदान हुआ था।

यहां लेनी होगी अनुमति

आयुक्त ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन के लिए नियुक्ति की जा चुकी हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया की अहम भूमिका होगी। उन्होंने ये भी बताया कि रोड शो, प्रसार प्रचार में कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना होगा।

रैली या जनसभाओं के लिए अनुमति लेनी होगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रचार प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। शासन के सभी विभागों को आचार सहिंता के पालन का होगा, इस दौरान शिकायत मिलने पर मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।

उत्तर बस्तर कांकेर में आचार सहिंता प्रभावशील होने के साथ 24 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक बैनर-पोस्टर हटाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अब जिले में कल्याणकारी योजना की घोषणा पर भी प्रतिबंध रहेगा। निर्वाचन व्यय की सीमा 28 लाख से 40 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है।

HISTORY

Written By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 05, 2022 08:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें