Chhhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें दो लोगों की जलकर मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोयला लेकर जा रहे एक ट्रेलर की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग को काबू में करके रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
ट्रेलर के ड्राइवर-हेल्पर फरार
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा चांपा थाना क्षेत्र में हुआ। मरने वालों की पहचान ट्रक चालक भुनेश्वर सिंह (32) और हेल्पर नीरज यादव (30) के रूप में हुई है। बताया गया है कि दोनों ट्रक को लेकर पेंड्रा जाने के लिए निकले थे। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर का चालक और हेल्पर फरार हैं। हालांकि हादसे के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची थीं, लेकिन जब तक दोनों ट्रक जलकर राख हो गए।
टक्कर में 50 फीट पीछे जा गिरी ट्रक
पुलिस के अनुसार, भुवनेश्वर सिंह और नीरज यादव लछनपुर के रहने वाले थे। चांपा स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री से ट्रक पाइप लोड करके पेंड्रा के लिए निकला था। वहीं दूसरी ओर से कोयला से लदा ट्रेलर कोरबा से चांपा की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक 50 फीट तक पीछे जा गिरा। इसके बाद दोनों वाहनों ने आग पकड़ ली।
टक्कर के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार
केके ढाबे के पास हुए इस घटना की सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग को काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। फिर पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को रोड से किनारे किया। साथ ही दोनों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।