---विज्ञापन---

वंदे भारत एक्सप्रेस में पथराव करने वाले 7 नाबालिग गिरफ्तार, आरोपियों ने बताया क्यों चलाए ट्रेन पर पत्थर

रायपुर: बिलासपुर-नागरपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करने के आरोप में आरपीएफ ने सात नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए लड़कों ने बताया कि उन्होंने ट्रेन में सायरन की आवाज सुनने के लिए पथराव किया था। घटना बीते 14 जुलाई को तिल्दा स्टेशन के पास हुई थी, जिससे खिड़की का शीशा […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 19, 2023 13:52
Share :
vande-bharat-express

रायपुर: बिलासपुर-नागरपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करने के आरोप में आरपीएफ ने सात नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए लड़कों ने बताया कि उन्होंने ट्रेन में सायरन की आवाज सुनने के लिए पथराव किया था। घटना बीते 14 जुलाई को तिल्दा स्टेशन के पास हुई थी, जिससे खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: झालावाड़ बीजेपी अध्यक्ष संजय जैन ने दिया इस्तीफा, राजपूत समाज ने अभद्र टिप्पणी का लगाया था आरोप

---विज्ञापन---

देश की सबसे तेज ट्रेनों में से एक वंदे भारत पर पथराव की घटना लगातार हो रही है। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 20826 नागपुर बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में तिल्दा स्टेशन के बाद पत्थर फेंकने की घटना से वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच नंबर C3 के 50,51, 52 सीट नंबर के बगल वाले कांच की खिड़की क्षतिग्रस्त हुई थी। जिसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने सर्चिंग अभियान भी चलाया था।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम गुलेल लेकर कबूतर मारने के लिए घूम रहे थे। तभी वंदे भारत ट्रेन गुजर रही थी। हमने सुना हुआ था कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर मारने से सायरन बजता है। तो उन्होंने गुलेल से पत्थरबाजी की। आरपीएफ ने सभी नाबालिग आरोपियों को बाल न्यायालय रायपुर में पेश किया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 19, 2023 11:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें