रायपुर: छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में दो साल बाद अब त्रैमासिक परीक्षा होगी। कोरोना काल की वजह से स्कूल बंद होने की वजह से परीक्षा नहीं ली जाती थी।
SCERT ने जारी किया टाइम टेबल
लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद SCERT ने कक्षा एक से 8वीं तक परीक्षा लेने के लिए टाइम टेबल जारी किया है। साथ ही सभी जिला शिक्षाधिकारियों को भी आदेश जारी किया है।
बता दें कि, 2 साल बाद प्रदेश में कक्षा एक से 8वीं तक के विद्यार्थियों की त्रैमासिक परीक्षा होगी। टाइम टेबल SCERT ने जारी कर दिया है, जिसके अनुसार, कक्षा एक से पांचवीं तक की परीक्षा 26 सितंबर से 29 सितंबर तक होगी।
कक्षा छठवीं से 8वीं तक 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा के लिए SCERT ने सभी कक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया है।