पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। CBI की टीम सोमवार सुबह से लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके घर पूछताछ कर रही है। सीबीआई की रेड पर दिल्ली के सीएम ने सवाल उठाए हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष के सदस्यों (राबड़ी देवी) पर छापे पड़ना अपमानजनक है। विपक्ष शासित राज्यों में अपना काम ठप करने का चलन होता जा रहा है। वे ईडी, सीबीआई और गवर्नर का इस्तेमाल उन्हें परेशान करने के लिए करते हैं। देश तभी आगे बढ़ सकता है जब सब मिलकर काम करें।
Delhi | Raids going on members of opposition (Rabri Devi) is humiliating…This is becoming a trend in states governed by the opposition, to halt their working. They use ED, CBI & Governor to trouble them…Nation can only move forward when everyone works together: CM Arvind… pic.twitter.com/fZEiocO93N
— ANI (@ANI) March 6, 2023
---विज्ञापन---
वहीं शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक दिन बाद नौ राजनीतिक दल के नेताओं ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक संयुक्त पत्र लिखा, जिसमें विपक्ष के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के “ज़बरदस्त दुरुपयोग” का आरोप लगाया गया था। सांसद संजय राउत ने अल-कायदा द्वारा जांच निकायों द्वारा उनके खिलाफ छापे की तुलना की और तालिबान “जो अपने विरोधियों पर हमला करने के लिए हथियारों का इस्तेमाल करते हैं।”
राउत ने संवाददाताओं से कहा, “जिस तरह से तालिबान और अल-कायदा जैसे लोग अपने विरोधियों को खत्म करने के लिए अपने हाथों में हथियार उठाते हैं, उसी तरह यह सरकार अपने विरोधियों को खत्म करने के लिए ईडी-सीबीआई जैसे हथियारों का इस्तेमाल कर रही है।”
RJD workers protest over CBI visit at the residence of former Bihar CM Rabri Devi in connection with land-for-job case. pic.twitter.com/4CIHPYLd7p
— ANI (@ANI) March 6, 2023
पटना में राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर सीबीआई की टीम तीन गाड़ियों से पहुंची। इधर, RJD नेता और कार्यकर्ता आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस केस में सीबीआई पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। वहीं अब केस में आगे की जांच के लिए सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के घर पहुंची है। इस मामले में दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट ने आरोपी पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत अन्य को समन भी जारी किया है। समन में कोर्ट ने सभी आरोपियों को 15 मार्च को पेश होने के लिए कहा है।