TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

दिल्ली सरकार को गिराने के लिए ‘आप’ विधायकों को भाजपा दे रही है 20‌ से 25 करोड़ रुपए का ऑफर: संजय सिंह

नई दिल्ली: भाजपा और पीएम मोदी की ओर से दिल्ली सरकार को गिराने के लिए ‘आप’ विधायकों को 20‌ से 25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा भाजपा ने पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर सीबीआई के जरिए फर्जी मुकदमा दर्ज कर […]

आप
नई दिल्ली: भाजपा और पीएम मोदी की ओर से दिल्ली सरकार को गिराने के लिए 'आप' विधायकों को 20‌ से 25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा भाजपा ने पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर सीबीआई के जरिए फर्जी मुकदमा दर्ज कर उन्हें भाजपा में शामिल कराने का प्रयास किया। वहीं प्रयास अब दिल्ली के विधायकों के ऊपर शुरू हो गया है।‌ दिल्ली के विधायकों को पीएम मोदी, जांच एजेंसियों की धमकी दिलवाकर और पैसे का ऑफर करके दिल्ली सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली के विधायक अजय दत्त, विधायक संजीव झा, विधायक सोमनाथ भारती, विधायक कुलदीप को तोड़ने का प्रयास किया गया। आम आदमी पार्टी के विधायक और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सामने आकर बता रहे हैं कि उन्हें भाजपा में शामिल कराने की कोशिशें की जा रही हैं। सबूत पर्याप्त हैं, सीएम अरविंद केजरीवाल को देश और दिल्ली की चिंता है। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी को सीबीआई-ईडी के जरिए विधायकों को तोड़ने और सरकार गिराने की चिंता है। अभी पढ़ें – संभल में तैयार हो रही 18 फीट विशालकाय गजानन की 'स्वर्ण प्रतिमा' विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता ने संपर्क कर कहा कि भाजपा में शामिल हो जाओ। वरना उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तरह ईडी-सीबीआई का फर्जी मुकदमा करके दुर्गति करेंगे। दूसरे राज्यों की सरकारें गिराने पर ध्यान लगाने की बजाय बेहतर होता कि पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर विभिन्न राज्यों में शिक्षा-स्वाथ्य सहित अन्य क्षेत्रों में हो रहे अच्छे कार्यों को पूरे देश में लागू करने पर ध्यान लगाते। विधायक संजीव झा ने कहा कि भाजपा ने ऑफर देते हुए कहा कि तुम पार्टी के पुराने नेता हो अगर कुछ साथी विधायकों को भी लाओगे तो उन्हें 20-20 करोड़ और तुम्हें 25 करोड़ रुपए देंगे। विधायक कुलदीप कुमार ने बताया कि भाजपा के पश्चिमी दिल्ली के नेता ने मुझसे संपर्क करके कहा कि अब दिल्ली से आम आदमी पार्टी खत्म होने वाली है। हमारी भी इस मुहिम में ड्यूटी लगाई है। विधायक अजय दत्त ने कहा कि भाजपा के पूर्व सांसद ने ऑफर दिया कि दिल्ली सरकार गिरने वाली है, कई 'आप' विधायक हमारे संपर्क में हैं। आप भी भाजपा में शामिल हो जाओ। आपको 20 करोड़ देंगे। जब मैंने मना किया तो धमकी दी कि जैसे मनीष सिसोदिया को सीबीआई के झूठे केस में फंसाया वैसे तुम्हें भी फंसा देंगे। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नरेंद्र मोदी सरकार की साम, दाम, दंड, भेद की नीति और अपनी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोकतंत्र का गला घोंटकर संविधान की मर्यादा को तार-तार करके दिल्ली की सरकार को गिराने का काम कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर सीबीआई के जरिए फर्जी मुकदमा दर्ज करके उनको तोड़ने का प्रयास किया। अब यही प्रयास दिल्ली के हमारे विधायकों के ऊपर शुरू हो गया है। हमारे दिल्ली के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही हैं। विधायकों को मोदी जी अपनी जांच एजेंसियों की धमकी दिलवाकर, पैसे का ऑफर देकर, धमकाकर डराकर तोड़ने और दिल्ली की सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली के विधायक अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती कुलदीप को तोड़ने का प्रयास किया गया। इनके पास भारतीय जनता पार्टी के लोग मिलने आते हैं और धमकी भरे शब्दों में कहते हैं कि 20 करोड़ का ऑफर है, स्वीकार कर लो वरना जैसे मनीष सिसोदिया पर सीबीआई, ईडी छोड़ दी और फर्जी मुकदमे लगा दिए, इसी तरह आपके ऊपर फर्जी मुकदमे लगा दिए जाएंगे। तुम्हारे ऊपर केस कर दिए जाएंगे। जब यह कहते हैं कि मनीष सिसोदिया पर केस फर्जी और बेबुनियाद हैं। तब वो कहते हैं कि मालूम है कि बेबुनियाद हैं। लेकिन तुम्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तरीका नहीं मालूम है। पीएम नरेंद्र मोदी का सरकारों को गिराने और तोड़ने का यही तरीका है। आपको नहीं मालूम नहीं है कि किस तरह से खरीद-फरोख्त की जाती है और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके निर्दोष आदमी को भी जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है। इस तरह से डराने और धमकाने की बात कही जा रही हैं। जो प्रयोग शिंदे के ऊपर सफल हुआ वह प्रयोग उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर फेल हो गया। वही प्रयोग अब हमारे 4 विधायकों पर किया जा रहा है। इनसे कहा जा रहा है कि तुम टूटोगे तो 20 करोड मिलेगा। अगर दूसरे विधायकों को भी तोड़कर लाओगे तो 25 करोड मिलेगा। हमारे संपर्क में 20 से 25 विधायक हैं। इस तरह की बातें की जा रही हैं। अभी पढ़ें – PETA: बूचड़खानों में पशु संरक्षण कानून का उल्लंघन, PETA ने की कार्रवाई की मांग

अरविंद केजरीवाल पूरे देश में भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाने का मिशन चला रहे हैं- संजय सिंह

वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि आपको शर्म आनी चाहिए। एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं जो प्रदेश के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा और लोगों को अच्छे स्वास्थ्य देने का काम कर रहे हैं। दिल्ली में मुफ्त बिजली देकर गरीब के घर में रोशनी करने का काम कर रहे हैं। दिल्ली के लोगों को निशुल्क पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। माताओं बहनों के लिए फ्री बस की यात्रा कर रहे हैं और हमारे बुजुर्गों के लिए निशुल्क तीर्थ यात्रा के अच्छे इंतजाम के साथ कर रहे हैं। एक तरफ अरविंद केजरीवाल पूरे देश में मिशन चला रहे हैं कि भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाना है। एक तरफ अरविंद केजरीवाल है, जिन्होंने 3 बार मोदी जी के दिल्ली के अंदर हराया। पंजाब में प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद गुजरत पहुंचते है औऱ कहते है कि हम यहां पर भी निशुल्क सेवाएं देंगे जो हमने दिल्ली और पंजाब में दी। गुजरात में भी निशुल्क बिजली देंगे, शहीदों के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि, निशुल्क स्वास्थ्य, निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था देंगे। केजरीवाल को देश और दिल्ली की चिंता है। नरेंद्र मोदी जी आपको चिंता विधायकों को तोड़ने और सीबीआई, ईडी के मुकदमे दर्ज करवाने की है। आपको चिंता है एक अच्छे शिक्षा मंत्री पर छापे मरवाने, अरविंद केजरीवाल के शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल को बदनाम करने की। आपको चिंता है अपने मित्रों के 5 लाख करोड़ रूपये माफ करने की और हिंदुस्तान की 6.50 लाख करोड़ की संपतियां बेचने की। आप रेल, सेल, कोल, एयर इंडिया, बंदरगाह, एयरपोर्ट, एलआईसी, बैंक बीपीसीएल, सड़क, बिजली, स्टेडियम सहित पूरा हिंदुस्तान बेच रहे हो। आपको देश बेचने की चिंता है और अरविंद केजरीवाल को देश बचाने की चिंता है। इसलिए मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि जो प्रयास दूसरे राज्यों में किया वो प्रयास दिल्ली में मत कीजिए। यही प्रयास आपने एक बार पहले भी हमारे ऊपर किया था। जब हमारे विधायकों ने कहा कि हमको ऑफर आ रहा है। हमारे साथ खरीद-फरोख्त करने की कोशिश की जा रही है। पूरी भाजपा चिल्ला रही थी कि कहा हुई कोशिश। हमने अपने विधायक से ही तुम्हारे नेता का स्टिंग करा दिया। इसलिए अपने लोगों को हमें डराने-धमकाने के लिए, समझाने के लिए, तोड़ने के लिए, भेजने से पहले जरा सावधान रहना। ये दिल्ली है और यहां आम आदमी पार्टी की सरकार है। ये केजरीवाल के सिपाही है। ये लड़ेंगे, ये बिकने वाले लोग नहीं है। याद रखना जब 28 थे तब भी आपकी कोशिश नाकाम हुई। 67 थे तब भी आपकी कोशिश नाकाम हुई। 62 हैं, तब भी आपकी कोशिश नाकाम होगी। किसी भी इस प्रकार के प्रयास में मत पड़ो। अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के लोगों के लिए, देश के लोगों के लिए काम कर रहे हैं और वो काम करते रहेंगे। सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं अपने बहादुर विधायकों को ह्रदय से दिल्ली की जनता और देश की जनता की तरफ से बधाई देना चाहता हूं कि इन्होंने साबित किया कि वे सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। ये देश के लिए लोगों के लिए लड़ेंगे और दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की किसी भी धमकी और जांच किसी भी सीबीआई ईड़ी से डरने वाले नहीं हैं। भाजपाइयों और पीएम मोदी को बताना चाहता हूं कि महाराष्ट्र में शिंदे और उनके विधायकों को धमका कर तोड़ लिया होगा। कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश में जांच की धमकी देकर और डराकर ‌सरकारों को गिरा लिया होगा। यह दिल्ली देश की राजधानी है, यहां पर अरविंद केजरीवाल को जनता ने प्रचंड बहुमत से चुना है। एक बार 67, एक बार 62 और पहली बार 28 विधायक देकर तीन बार सरकार बनाई है। हमारा विधायक कभी भी टूटा नहीं है। जैसे मनीष सिसोदिया ने आप के नापाक इरादों का खुलासा कर दिया, ठीक वैसे ही हमारे 4 विधायकों ने आपकी असलियत और नापाक इरादों का खुलासा कर ऑपरेशन बोगस बना दिया है। केजरीवाल को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा, माता बहनों की पेंशन, फ्री बस यात्रा, फ्री बिजली-पानी पर काम करने दीजिए। यह मुफ्त की रेवड़ी बोल कर आलोचना करने से भी काम नहीं चलेगा। ईडी और सीबीआई के जरिए डराने धमकाने से काम नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री मोदी जी गरीबों और बच्चों के दूध पर टैक्स लगाते हो और अपने मित्रों का 10 लाख करोड़ का कर्जा माफ करते हो। यहां तक कि डीएचएफएल ने 42 हजार करोड़ का घोटाला किया, उससे 29 करोड़ रुपए भाजपा चंदा लेती है। आप की असलियत देश के सामने आ चुकी है।

भाजपा के विभिन्न नेताओं को ड्यूटी मिली है कि आप विधायकों को किसी भी तरह से भाजपा में लेकर आओ- सोमनाथ भारती

विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि सत्ता और पैसे के दुरूपयोग के बल के आधार पर प्रजातंत्र का चिरहरण कैसे होता है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण हम आपके सामने रखेंगे। राष्ट्रीय स्तर के भाजपा के नेताओं में से एक, जो मेरे मित्र भी हैं। उनके जरिए भाजपा के शीर्ष के नेताओं ने मेरे साथ एक प्रय़ास किया। कहते हैं कि या तो हमारे हो जाओ, या फिर जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया जी की तरह ईडी और सीबीआई का फर्जी मुकदमा कराके आपकी दुर्गति करेंगे। कहते हैं कि 20 करोड़ रुपये आपके लिए तैयार हैं, जिस वक्त चाहोगे पहुंच जाएगा। अब चूंकि, पार्टी में आप पुराने नेताओं में से एक हो और अन्य विधायकों को लेकर आओगे तो आपका रेट 25 करोड़ और दूसरों का 20 करोड़ का है। प्रजातंत्र में ऐसी नीचता मैंने पहले कभी नहीं देखी। जब मैंने कहा कि मनीष जी का तो केस झूठा है फर्जी है। तब कहते हैं कि हमें भी पता है कि फर्जी है। लेकिन जो ऊपर के नेताओं ने फैसला किया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराना है, वो कुछ न कुछ न तो करेंगे। तब कहते है हमारे साथ 20-25 विधायक पहले से संपर्क में हैं। उनपर कार्य चल रहा है। भाजपा के विभिन्न नेताओं को ड्यूटी मिली है कि डरा-धमाका कर और लालच से किसी भी तरह से उन्हें लेकर आओ। हमने कहा, इस प्रकार की घटिया राजनीति करने से आप लोगों को शर्म नहीं आती। बोले कि सबकुछ जायज है। आप बताओ कि आपको बात माननी है या नहीं माननी है। जब मैंने अपने हथियार उनके सामने नहीं डाले, तो कहते हैं कि देख लो, फिर भाजपा के नेता आपके साथ क्या करते हैं। उसकी जिम्मेवारी आपकी होगी। मैं सुनकर बड़ा दंग रह गया। मैं सोच रहा था कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल जी पूरे भारत को नंबर-1 बनाने में लगे हुए हैं। मैंने उन्हें कहा भी कि बेहतर ये होता कि मोदी जी पूरे देश के, राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इकट्ठा करते और विभिन्न राज्यों की शिक्षा-स्वाथ्य सहित अन्य क्षेत्रों में जो अच्छे कार्य हैं, उसको एक-दूसरे से सिखवाते। किस प्रकार से केजरीवाल जी ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, विभिन्न तरीकों से जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयत्न किया है । इसे देशव्यापी कैसे बनाया जाए, ये प्रधानमंत्री का दायित्व था। लेकिन ये कर क्या रहे हैं? पैसे और सीबीआई, ईडी के बल पर देश के अंदर विभिन्न सरकारों को गिरा रहे हैं। जनता सरकारें बनाती हैं। ये पैसा और ईडी के बल पर सरकारों को तोड़ते हैं। हमने उस नेता को कहा कि देश में सर्वव्यापी समस्याएं बेरोजगारी, भूखमरी, असुरक्षा की है। इन समस्याओं का समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केजरीवाल जी के मॉडल को पूरे देश में इसे करवाते। प्रधानमंत्री जी के पास इतना समय है। क्या चीन, पाकिस्तान की समस्या खत्म हो गई? तो बड़ा कटाक्ष करते हुए उस व्यक्ति ने मुझसे कहा कि सपने में मत रहो सोमनाथ जी, आप चाहे या न चाहें, दिल्ली की सरकार तो हम गिराएंगे ही गिराएंगे। इस बात को पार्टी के शीर्ष के नेताओं से संज्ञान में लेकर आया। इसके बाद फैसला किया कि मीडिया के माध्यम से देश को मालूम पड़े कि ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग भाजपा कर रही है।‌ नोटबंदी के माध्यम से भाजपा ने जो लाखों करोंड़ो इकट्ठा किया है उसका दुरूपयोग करके जनता की चुनी हुई सरकारों के साथ भाजपा कुठाराघात कर रही है। किस प्रकार से संविधान और लोकतंत्र की हत्या कर रही है। अभी पढ़ें Jharkhand: पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास बोले- झामुमो ने राज्य के संसाधनों को लूटा, जो हो रहा है उसके लिए सोरेन खुद जिम्मेदार

भाजपा नेता ने कहा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बिल्कुल बेकसूर हैं,‌उनपर फर्जी केस लगाया गया है- संजीव झा

बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने कहा कि विधायक सोमनाथ की तरह से हमारे पास एक पूर्व विधायक आए थे, जो निजी तौर पर मुझे जानते हैं। उन्होंने मुझे कहा कि अब आम आदमी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। आम आदमी पार्टी अब खत्म होकर रहेगी। मैं आपके लिए एक ऑफर ऊपर से लेकर आया हूं। अगर आप आम आदमी पार्टी छोड़ते हैं, तो आपको 20 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। चूंकि आप पुराने विधायक हैं, आपके रिश्ते अन्य विधायकों से अच्छे हैं तो अगर आप बाकि विधायकों को तोड़कर लाते हैं तो आपको 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। हमने कहा कि अगर मैंने मना कि तो। उन्होंने कहा कि उदाहरण आपके सामने है। मनीष सिसोदिया के साथ जो कुछ भी हुआ, एक-एक विधायक के साथ ऐसा ही होगा। हमने उनसे पूछा कि आप तो जानते ही हो कि उन्होंने शिक्षा में इतना अच्छा काम किया है, वो बेकसूर हैं। तब उन्होंने कहा कि हां, बिल्कुल पता है कि बेकसूर हैं। उनपर फर्जी केस लगाया गया है। यही तो मैं आपको कह रहा हूं कि आज आप मोदी जी की ताकत को नहीं जानते। उस तरह के फर्जी केस सब पर लगाए जाएंगे। अगर जो मानेंगे ठीक और जो नहीं माना वो इस तरह का केस झेलता रहेगा। यह सुनकर के मेरा खून खौल गया। हमने कहा, देखो हम आदमी पार्टी के विधायक हैं। हम लोग कट्टर ईमानदार लोग है। आपको किसी ने भी कहा है उन्हें कह दीजिएगा कि आपकी इस तरह की धमकियों से हमलोग डरने वाले नहीं हैं। आपको जो करना है, जितने केस लगाने है, केस लगा लीजिए। आप मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकते। लोगों ने बहुत उम्मीदों से चुना है और अब देश की उम्मीदें है। उस उम्मीद को हम जाया होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आपके 15-20 विधायक संपर्क में हैं। आप तैयार हों या ना हो आपकी सरकार तो नहीं रहने वाली। मैंने उनसे पूछा भी कि एक भारतीय होने के नाते आप सोचो कि नरेंद्र मोदी जी इतने बड़े देश के प्रधानमंत्री हैं, उनसे बहुत उम्मीदें हैं। आपको नहीं लगता कि एक तरफ जनता महंगाई से त्रस्त है। लोगों के पास रोजगार नहीं है। प्रधानमंत्री को उनके लिए काम करना चाहिए। जनता की चुनी हुई सरकार को तोड़ने से उनको क्या मिलेगा। खासकर दिल्ली में आज जो अरविंद केजरीवाल जी की सरकार काम कर रही है। लोग केजरीवाल मॉडल की प्रशंसा कर रहे हैं। अलग अलग राज्य सरकार कहती है कि नहीं अब दिल्ली जैसा शिक्षा मॉडल अपने यहां लाएंगे। हम जाकर वहां सीखेंगे तो एक भारतीय होने के नाते आपको नहीं लगता कि इस तरह की सरकार को काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री को शोभा देता है। उन्होंने बिल्कुल कहा कि आप अच्छे व्यक्ति हैं इसलिए मैं आपको समझाने आया था कल आप मुझे नहीं कहिएगा कि आगाह नहीं किया।‌ ऐसे में मुझे लगता है कि एक बहुत बड़ी साजिश भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनता पार्टी के नेता कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी का ऑपरेशन लोटस पूरे देश को भी समझना चाहिए।

देश के लोगों ने इस उम्मीद से पीएम मोदी के चुना था के बेरोजगारी, महंगाई, जीडीपी की समस्या को दूर करेंगे जबकि वह हथकंडे अपना कर सरकारों को खरीदना चाहते हैं- कुलदीप कुमार

विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी दिल्ली के बड़े नेता हैं, जो मेरे जानकार भी है। उन्होंने मुझसे संपर्क करके कहा कि अब तो दिल्ली से आम आदमी पार्टी खत्म होने वाली है। हमारी भी इस मुहिम में ड्यूटी लगाई है। आपके पास मैं आया हूं और मैं तो चाहता हूं कि आप भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाओ। अगर आप भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हैं तो 20 करोड़ रुपए आपको दिए जाएंगे। आपके संपर्क में जो भी साथी विधायक हैं, अगर उनको भी आप लेकर आते हैं तो 20 करोड़ रुपए उनको और 25 रुपए आपको दिए जाएंगे। मैंने कहा हम तो आम आदमी पार्टी के कट्टर सिपाही लोग हैं और आंदोलन से निकलकर आए हुए लोग हैं। उन्होंने कहा कि वह तो बात ठीक है लेकिन अगर आप नहीं आते हैं तो आपके साथ भी वही करेंगे जो मनीष सिसोदिया जी के साथ किया। मैंने कहा मनीष सिसोदिया तो बेकसूर है तो वो कहते हैं कि हमें पता है कि वो बेकसूर है। हम जानते हैं। आप सोचो जब उनके साथ हो सकता है तो आपके साथ क्यों नहीं हो सकता। अगर आप नहीं आएंगे तो ईडी और सीबीआई को भेजा जाएगा। आप को सब पता है वह किस प्रकार से आपको परेशान करेंगे और आप पर फर्जी मुकदमे लगाने का काम करेंगे। हमने उनसे कहा कि हम तो कट्टर आम आदमी पार्टी के लोग हैं। हम अपनी पार्टी से और इस देश से गद्दारी नहीं कर सकते। हम अरविंद केजरीवाल जी से गद्दारी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा के आगे अंजाम आपको देखना है। आपको सब पता है कि सरकार तो दिल्ली में टूट कर रहेगी, चाहे उसके लिए हम लोगों को कुछ भी करना पड़े। अगर आप साथ आओगे तो अच्छा रहेगा। हमने कहा कि हम बिकने वाले लोग नहीं हैं। आम आदमी के कार्यकर्ता आंदोलन से निकल कर आए हुए कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पूरे देश में बड़ी उम्मीद के साथ चुना था। देश के लोगों ने इस उम्मीद से चुना था के बेरोजगारी, महंगाई, जीडीपी की समस्या को मोदी जी संभालेंगे लेकिन आज वो ऐसे हथकंडे अपना कर जनता की चुनी हुई सरकारों को इस प्रकार से खरीद करके तोड़कर के आधार पर खरीदना चाहते हैं और आज यह पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में चुनी हुई सरकारों को तोड़ने का काम कर रही है। आम आदमी पार्टी के लोग झुकेंगे और डरेंगे नहीं। अभी पढ़ें – हरियाणा: सामूहिक आत्महत्याकांड से अंबाला दहला, शख्स ने माता-पिता समेत पत्नी और दो बच्चों को जहर दिया

जीवन में कभी भी अपनी पार्टी और चुनकर भेजने वाली जनता से गद्दारी नहह करूंगा- अजय‌ दत्त

आम आदमी पार्टी के अंबेडकर नगर विधायक अजय दत्त ने कहा कि दूसरे राज्य के पूर्व सांसद और भाजपा नेता मेरे जानकार हैं। उन्होंने मुझसे संपर्क किया और कहा कि दिल्ली की सरकार गिरने वाली है। आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में आ जाइए। दिल्ली में बहुत सारे विधायकों के साथ संपर्क में हैं। वह भी उनके साथ में आने वाले हैं। अगर आप हमारे साथ आते हो तो आपको 20 करोड़ का ऑफर है। अगर नहीं आएंगे तो जैसा मनीष सिसोदिया के साथ हो रहा है वैसे ही सीबीआई और अन्य एजेंसियों के मामले में फंसा दिया जाएगा। जब हमने कहा कि हम तो ईमानदार है तो उन्होंने पलट कर जवाब दिया कि ईमानदार तो मनीष सिसोदिया भी हैं। तब मैंने पूछा कि क्या इस तरह से किसी को भी फंसा देते हैं तो उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल।‌ मैंने जवाब दिया कि हम तो बिकने वाले लोगों में से नहीं हैं, ईमानदार लोग हैं। देश के अंदर जिस तरह से सरकारें गिरा रहे हो, वह गलत है। अजय दत्त बिकने वाले लोगों में से नहीं है। हम अपना सब कुछ छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए हैं। मैं जीवन में कभी भी अपनी पार्टी और चुनकर भेजने वाली जनता से गद्दारी नहह करूंगा। आप कितने भी ताकतवर हों। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और हमें कितने ही फर्जी मामलों में फंसा सकते हो, लेकिन हम टूटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत ताकतवर है। आप इसकी ताकत को समझिए। ऐसे में आपको बहुत कुछ झेलना पड़ जाएगा। मैंने उनको जवाब दिया कि आम आदमी पार्टी देश के लिए काम कर रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को आप ने सीबीआई की फर्जी मामलों में फंसाने की कोशिश की है। तब उन्होंने कहा कि हां उन्हें फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है‌ और जो नहीं मानेगा उसको भी फंसाया जाएगा। मैंने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल जी को वोट दिया और दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया। क्या आप जनता के साथ बदला ले रहे हो जिन्होंने दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है? महाराष्ट्र में भी आपने सरकार गिराई है। एक तरह से आप पूरे देश की जनता से बदला दे रहे हो। तब उन्होंने कहा कि अभी हमारी चल रही है। हम जो भी चाहेंगे वह करेंगे। अजय दत्त ने कहा कि इस देश को बदलने के लिए बहुत सारे लोग अलग-अलग जगह से आकर ईमानदारी से काम कर रहे हैं। जनता ने बड़ी उम्मीदों से आम आदमी पार्टी को वोट दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर सभी क्षेत्रों में दिल्ली में काम हुआ। ऐसी सरकार को गिराने की कोशिश करना बेहद शर्मनाक है। हम जैसे लोगों को खरीदने की कोशिश की जा रही है जो कि सभी कुछ छोड़कर राजनीति में आए हैं और इमानदारी से काम कर रहे हैं। यह देश देख रहा है कि जनता के साथ बहुत बड़ा बदला लेने की कोशिश की जा रही है। मुझे लगता है कि जनता इसका समय आने पर जवाब देगी। क्योंकि यह देश लोकतंत्र और जनतंत्र से चलता है। आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने वाली कोई रकम नहीं बनी है और ना ही डराने वाली कोई ताकत बनी है। अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.