---विज्ञापन---

दिवाली से पहले डाक से आई चिठ्ठी, लिखा- डेढ़ करोड़ दो वरना…पटना जंक्शन पर नहीं आने देंगे वंदे भारत

Threatening letter to Rajendra Nagar Terminal station manager in Patna : बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन मैनेजर को एक पत्र मिला है, जिसमें डेढ़ कराेड़ की रुपए की डिमांड की गई है। पत्र मिलने से रेलवे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 5, 2023 21:33
Share :

Threatening letter to Rajendra Nagar Terminal station manager in Patna : बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां पर डाक के माध्यम से पत्र भेजकर राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन मैनेजर से डेढ़ कराेड़ की राशि की मांग की गई है। पैसे नहीं देने पर धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने लिखा है कि वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, जन शताब्दी सहित अन्य वीवीआईपी ट्रेनाें काे चलने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन पटना शहर का दूसरा रेलवे स्टेशन है, जो दानापुर, पाटलिपुत्र और राजेंद्र नगर स्टेशन दानापुर मंडल के मुख्य स्टेशन में से एक है।

अधिकारियाें के बीच मचा हड़कंप

दरसल यह पूरा मामला पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन का है, जहां पर स्टेशन मास्टर को डाक के माध्यम से पत्र भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन रेलवे अधिकारियों को यह पत्र मिला । बता दें कि आने वाले हिन्दू त्याेहार के मौके पर इस तरह की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे अधिकारियाें के बीच हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें- अमित शाह के बयान पर ललन सिंह का पलटवार, कहा- बिहार की जनता समझदार…अब झांसे में नहीं आने वाली

मामले की छानबीन करने में जुटी पुलिस

पत्र मिलते ही राजेन्द्र नगर टर्मिनल के स्टेशन अधीक्षक चंद्रशेखर ने रेलवे पुलिस थाना में केस दर्ज करा दिया है। केस दर्ज हाेने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। घटना की जांच करने के लिए रेल एसपी और डीएसपी के साथ डॉग और बम स्क्वाड की टीम राजेन्द्र नगर टर्मिनल पहुंच गई हैं, बहरहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

First published on: Nov 05, 2023 09:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें