अमिताभ ओझा, पटना
बिहार में चुनाव से पहले राजनीति चरम पर है। सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वे राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार साथ खड़े अधिकारी से बात करने लगते हैं और हंसने लगते हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ अजीबोगरीब इशारे किए जोकि हैरान करने वाले रहे। इस घटना को लेकर बिहार विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। विधानसभा की आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम नीतीश के इस्तीफे को लेकर आरजेडी विधायकों ने प्रदर्शन किया।
क्या है मामला
तेजस्वी ने विधानसभा में कहा कि कल बिहार के लिए काला दिवस था। पीएम के लाडले सीएम ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। सीएम को देश की 140 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए। इससे पहले आरजेडी विधायकों ने विधानसभा के बाहर हाथ में तख्ती और तिरंगा लेकर प्रदर्शन किया। दरअसल, गुरुवार को पटना में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री और वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भाग ले रहे थे। टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रगान का आयोजन हुआ, लेकिन राष्ट्रगान के दौरान ही नीतीश कुमार अचानक हंसने लगे। उनके इस अजीबोगरीब हरकत को देखकर लोग कह रहे हैं कि आखिर नीतीश को ये क्या हुआ।
ये भी पढ़ेंः बिहार में केंद्रीय मंत्री के मामा को मारी गोली, 24 घंटे में दूसरा हाई प्रोफाइल गोली कांड
बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?
सीएम नीतीश को लेकर लालू यादव ने भी निशाना साधा है। लालू यादव ने कहा कि बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है? नीतीश कुमार के इस बर्ताव पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी आलोचना की है। लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा- ‘राष्ट्र का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार के इस व्यवहार की आलोचना की। उन्होंने लिखा- ‘कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी। युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो अब प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं। कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा कर उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का।’
ये भी पढ़ेंः ‘मैंने फाॅर्म नहीं भरा, वरना…’, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के जीवन का सबसे बड़ा पछतावा क्या?