नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में वोटर लिस्ट विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया कि अगर हालात नहीं सुधरे तो महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सकता है। आगे तेजस्वी ने कहा कि जो कुछ वोटर लिस्ट मामले में हो रहा है, वो बहुत ही चिंताजनक है। हमारे पास अब भी चुनाव बहिष्कार का ऑप्शन खुला है। हम अपनी पार्टी और महागठबंधन के अन्य नेताओं से बातचीत कर इस पर अंतिम फैसला लेंगे।
आज प्रेस वार्ता में हमने तथ्यों, तर्कों और आंकड़ों के साथ चुनाव आयोग से कुछ सवाल करते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की आड़ में बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र की सफाई नहीं, विपक्षी मतदाताओं की सफाई कर रहे है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कल जारी प्रेस विज्ञप्ति ने… pic.twitter.com/dQjMfHwIoE
---विज्ञापन---— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 23, 2025
हम सबका मकसद बिहार का विकास- तेजस्वी यादव
दरअसल, सदन में चुनाव आयोग द्वारा राज्य में किया जा रहे SIR को लेकर बहस हो रही थी। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सबका मकसद बिहार का विकास है। तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल आयोग की रिपोर्ट में “विदेशी” शब्द का कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई विदेशी भी आया है तो वह केंद्र सरकार की विफलता है। उन्होंने यह भी मांग की कि सीएम नीतीश कुमार यह दिलासा दें कि किसी बिहारी वोटर का नाम लिस्ट से न कटे।
सही वोटर का नाम न कटे- JDU विधायक विजय चौधरी
वहीं, संसदीय कार्य मंत्री JDU विधायक विजय चौधरी ने सहमति जताई कि सही वोटर का नाम नहीं कटना चाहिए, लेकिन उन्होंने SIR के प्रोसेस को जरूरी बताया। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा कि घुसपैठियों को बाहर करना कोई नया एजेंडा नहीं है।
ये भी पढ़ें- बिहार में बीच सड़क JDU और AIMIM विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक, हाथापाई की नौबत आई