Tejashwi Yadav On PM Modi CM Nitish Kumar : बिहार में इस के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहे जितने बाहर बिहार आए, कोई दिक्कत नहीं है। 365 दिन मखाना खाए, कोई दिक्कत नहीं है। रोज सत्तू घोल कर पीजिए, कोई दिक्कत नहीं है। अगर प्रधानमंत्री, आपको सत्तू घोलना नहीं आता है तो लालू यादव सिखा देंगे।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादन ने कहा कि बिहार के हर एक जिले में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। 6000 से अधिक किलोमीटर तक यात्रा की, 8000 से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधियों से मिले। हमें इस यात्रा से काफी अनुभव मिला। महिला संवाद का भी कार्यक्रम हुआ। जब बिहार घूम रहे थे तब हम लोगों ने माई बहन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया। सामाजिक सुरक्षा, वृद्धा पेंशन 400 से बढ़कर 1500 करने का वादा किया। 200 यूनिट फ्री बिजली भी मिलेगी।
यह भी पढे़ं : चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, बोले- ऐसी बातें उनको शोभा नहीं देती
तेजस्वी यादव ने राज्यपाल पर कटाक्ष किए
उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार का राज्यपाल का भाव आसान रहा, किसी को समझ में नहीं आया कि यह कौन सी सरकार का भाषण पर दे रहे थे। सब लोग कंफ्यूज थे। हम लोगों ने पिछले 5 राज्यपाल को देखा, सभी ने एक ही भाषण अब तक पढ़ा है। भारत सरकार का भी बजट आया, उसमें भी बिहार को चलने का काम किया गया।
पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाए : पूर्व डिप्टी सीएम
तेजस्वी यादव ने कल बिहार के बजट को लेकर मांग की है कि वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन 400 से बढ़कर 1500 रुपये किया जाए। बिहार में महंगाई सबसे ज्यादा है। अगर लोग घर में बीमार पड़ जाए तो इलाज कराना काफी मुश्किल है। देश में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा 65 फीसदी महिलाएं की बिहार हैं, जिनमें सबसे ज्यादा खून की कमी है।
महिलाओं को मिले 2500 रुपये : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि हमारे बिहार के बच्चे देश भर में सबसे ज्यादा बौनापन के शिकार हैं। दूसरी सबसे बड़ी मांग है कि भले मेरी योजना को कॉपी कर लीजिए, लेकिन आप तमाम महिलाओं को 2500 रुपये देने का काम करे। तेजस्वी यादव ने सीएम पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार, कल यह आपका आखरी बजट है। कल आप महिलाओं के लिए कुछ अच्छा एलान कीजिए।
‘नीतीश की प्रगति यात्रा में कर्फ्यू जैसा माहौल’
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जब हमने जातीय गणना कराई थी, तब 94 हजार परिवार की आय 6000 रुपये से कम थी। उस समय हमने योजना बनाई थी कि उन तमाम परिवारों को 2 लाख दिए जाएंगे, लेकिन जब से हम लोग की सरकार गई या काम नहीं हो पाया है। सीएम नीतीश प्रगति यात्रा पर गए, लेकिन यात्रा पर जाने को कोई फायदा नहीं हुआ। लग रहा था कि वे पटना हाउस में ही बैठे हुए हैं। उनकी यात्रा में कर्फ्यू जैसा माहौल था।
बीजेपी आरक्षण देने वाली पार्टी नहीं है : राजद नेता
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 65 प्रतिशत आरक्षण का मामला चल रहा है। अगर सरकार चाहे तो आरक्षण को लेकर एक अलग से प्रस्ताव ला सकती है। हम लोग उसका समर्थन करके पास करा देंगे। नहीं तो यह साफ पता चलता है कि भाजपा आरक्षण देने वाली पार्टी नहीं, बल्कि आरक्षण चोर पार्टी है। जो हमारी मांगें हैं, उम्मीद करते हैं कि कल के बजट में महिलाओं के खाते में पैसे देने की बात होगी।
हम लोग जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम आगे भी बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। हम जुमलेबाजी करने वाले लोग नहीं हैं। हम लोग जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। 11 साल बिहार में डबल इंजन की सरकार है, फिर भी बिहार बदहाल है। बिहार में बिजली सबसे ज्यादा महंगी मिलती है। सरकारी बजट में सभी को 200 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान करे। किसानों के लिए भी फ्री में बिजली देने का काम करे।
‘बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई’
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। हाउस और सदन कैसे चल रहा है, वह सभी आप लोग देख रहे हैं। 4 फरवरी को मेरा भाषण भी विधानसभा में है। हम विधानसभा में सरकार के पोल खोलने का काम करेंगे। जब मुख्यमंत्री अपना जवाब देने उठेंगे तो वहीं टेप रिकॉर्डर की तरह बोलने लगेंगे। वो वही एक ही चीज बार-बार रिपीट करते रहते हैं।
बिहार को नए मॉडल की जरूरत है : पूर्व उपमुख्यमंत्री
लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मैं जुमलेबाजी नहीं करूंगा। मैं 75 साल का नहीं हूं। मेरी उम्र 36 साल है, मैं जो कहूंगा वह करके दिखाऊंगा। बिहार अब नया चेहरा देखना चाहता है, नया मुख्यमंत्री देखना चाहता है। बिहार तेज गति से विकास करना चाहता है। 20 साल नीतीश कुमार को मौका मिला है। अब वे ओल्ड मॉडल हो चुके हैं। अब बिहार को नए मॉडल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सीएम फेस संसदीय बोर्ड की बैठक में डिसाइड होगा। बीजेपी के साथ जितने अलायंस पार्टनर हैं। उन्होंने अपने अलायंस पार्टनर के साथ क्या किया? बीजेपी ने उनको पूरी तरीके से कब्जा कर लिया है। बिहार में बीजेपी का कोई चेहरा नहीं है।
यह भी पढे़ं : ‘B नहीं, A टीम बनकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस’, नीतीश के बेटे के RJD ज्वाइन करने वाले दावे पर क्या बोले बिहार प्रभारी?