---विज्ञापन---

बिहार में दिखी ‘बेबसी की तस्वीर’; एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार मां को कंधे पर लेकर रातभर भटका बेटा

सौरभ कुमार, पटना: बिहार में सोमवार रात लापरवाह स्वास्थ्य सिस्टम की पोल खुल गई। अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक शख्स अपनी बीमार मां को कंधे पर लेकर आधी रात में सड़कों पर भटकता रहा। बताया जा रहा है कि महिला मरीज की तबीयत काफी खराब थी और उसे अस्पताल से रेफर कर दिया […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 8, 2022 13:07
Share :

सौरभ कुमार, पटना: बिहार में सोमवार रात लापरवाह स्वास्थ्य सिस्टम की पोल खुल गई। अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक शख्स अपनी बीमार मां को कंधे पर लेकर आधी रात में सड़कों पर भटकता रहा। बताया जा रहा है कि महिला मरीज की तबीयत काफी खराब थी और उसे अस्पताल से रेफर कर दिया गया था। इसके बाद मरीज का बेटा एंबुलेंस ढूंढता रहा लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।

अभी पढ़ें Lucknow Crime News: बस एक गलती… और रिटायर्ड फौजी ने गवां दिए 79 लाख रुपये, जानें क्या है मामला?

---विज्ञापन---

 

मामला हाजीपुर के सदर अस्पताल का है। यहां गंभीर रूप से बीमार मां का इलाज कराने के लिए उसका बेटा अस्पताल पहुंचा। इलाज में जुटे डॉक्टरों ने जांच पड़ताल की और कहा कि बेहतर इलाज के लिए इन्हें पटना पीएमसीएच में भर्ती कराना होगा। ये कहकर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला मरीज को रेफर कर दिया।

---विज्ञापन---

इसके बाद बेटे ने मां को हाजीपुर से पटना पीएमसीएच ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की तो हाजीपुर सदर अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिला। इसके बाद बेबस और लाचार बेटे ने अपनी बीमार मां को कंधे पर उठाया और सड़कों पर एंबुलेंस के लिए घूमने लगा। इस दौरान उसके अन्य परिजन भी बच्चों को गोद में लेकर और बिस्तर उठाकर सड़कों पर चलते दिखे।

अभी पढ़ें मेरठ में सप्लाई का दूषित पानी पीने से मचा हाहाकार, अस्पतालों में मरीजों की संख्या देख DM भी सहम गए

 

मामला सामने आया तब टूटी अस्पताल प्रशासन की नींद

मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रटा रटाया जवाब दिया है कि जांच करेंगे, कार्रवाई करेंगे। उधर, हाजीपुर के जौहरी बाजार के रहने वाले शख्स ने कहा कि एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद वह सड़क पर इसलिए घूमता रहा कि कोई भी गाड़ी मिल जाए जिससे वह अपनी मां को पटना पीएमसीएच तक पहुंचा सके। फिलहाल, ये जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि महिला मरीज का बेटा अपनी मां को लेकर कहां और कैसे गया।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Nov 08, 2022 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें