---विज्ञापन---

बिहार

Siwan News: जिसे भगाने पर हुई जेल, उससे शादी के लिए ‘बेल’, सिवान में हुई ये रोचक शादी

Bihar News: बिहार के सिवान में कोर्ट ने एक कैदी को शादी के लिए एक घंटे की पैरोल दी थी। मंदिर में दूल्हा हथकड़ी लगाकर पहुंचा और युवती के साथ सात फेरे लिए। इसके बाद पुलिस उसे दोबारा जेल ले गई। मंदिर में शादी के दौरान लोगों की भीड़ लगी रही। मामले के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 3, 2025 18:31
Bihar News

Siwan News: बिहार के सिवान जिले के व्यवहार न्यायालय के समीप राधा-कृष्ण मंदिर में सोमवार को अचानक एक दूल्हा हाथों में हथकड़ी लगाए पहुंचा और शादी रचाने लगा। इसके बाद मंदिर परिसर समेत सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बाद में लोगों को पूरी बात का पता लगा कि जो शख्स शादी रचा रहा है, वह एक विचाराधीन कैदी है। उसे कोर्ट ने जेल से शादी के लिए 1 घंटे की छूट दी है। दरअसल पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। सिवान जिले के गोरियाकोठी प्रखंड क्षेत्र के दुधरा के रहने वाले हरेराम सिंह और भीठी इलाके की एक लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

यह भी पढ़ें:हिमानी नरवाल का ‘हत्यारा’ सचिन कौन? कांग्रेस नेता की हत्या करके सूटकेस में भरकर फेंका था शव

---विज्ञापन---

दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और घर से फरार हो गए थे। लड़की के परिवार वालों को ये बात नागवार गुजरी और लड़के पर लड़की को जबरदस्ती भगा ले जाने का मामला थाने में दर्ज करवा दिया था। पुलिस ने मामले में लड़की को परिजनों के हवाले कर लड़के को जेल भेज दिया था। लगभग एक साल से यह मामला न्यायालय में चल रहा है और लड़का हरेराम सिंह जेल में बंद है।

हिंदू रीति-रिवाजों से रचाई शादी

सोमवार दोपहर को न्यायालय में सुनवाई के दौरान एसीजेएम प्रथम द्वारा कैदी को 1 घंटे का समय शादी के लिए दिया गया। कोर्ट ने कहा कि युवक और युवती आपसी सहमति से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी कर न्यायालय को सूचित करें। इसके बाद हरेराम सिंह को पूरी सुरक्षा के बीच राधा-कृष्ण मंदिर लाया गया, जहां लड़की और उसके परिजन पहले से मौजूद थे। दोनों ने पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ वकील व पुलिस की मौजूदगी में शादी रचाई। लड़के के वकील ने बताया कि एसीजेएम प्रथम कमलेश कुमार की कोर्ट ने शादी के लिए 1 घंटे की छूट दी थी। शादी की सूचना कोर्ट को दी जाएगी। हरेराम ने उसी लड़की से शादी की है, जिसको भगा ले जाने के आरोप लगे थे।

यह भी पढ़ें:Himani Narwal Postmortom Report: हिमानी नरवाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या-क्या खुलासे?

यूपी के पीलीभीत में भी अगस्त 2022 में ऐसा मामला सामने आया था। जेल में बंद एक कैदी को शादी के लिए 4 घंटे की पैरोल दी गई थी। कैदी को पुलिस की सुरक्षा में जेल से बाहर लाया गया था, जहां उसने अपनी मंगेतर के साथ शादी की थी। इसके बाद दूल्हे को दोबारा जेल लाया गया था। पीलीभीत की रहने वाली लड़की की शादी शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार के साथ तय हुई थी। अमित किसी मामले में जेल में बंद था।

 

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 03, 2025 06:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें