---विज्ञापन---

थानेदार के चेहरे पर मार दी गोली, भैंस चोरों को पकड़ने गई थी पुलिस टीम, मचा हड़कंप

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। 15 अगस्त को समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां देर रात छापामारी करने गए मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया था। हालात ज्यादा खराब होने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 15, 2023 15:13
Share :
Samastipur crime News
Samastipur crime News

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। 15 अगस्त को समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां देर रात छापामारी करने गए मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया था। हालात ज्यादा खराब होने पर उन्हें पटना रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस पर हमला करने वाले अपराधियों की तलाश अब तेज कर दी गई है। मवेशी तस्करो के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शहवाजपुर बाईपास रोड के पास अपराधियों ने हमला कर दिया।

---विज्ञापन---

आंख के पास लगी गोली

दरअसल, मवेशी चोरी और लूट के मामले में मिले इनपुट के आधार पर मोहनपुर ओपी की पुलिस टीम छापा मारने गई थी। तभी अपराधियों ने पुलिस टीम पर बेखौफ अंदाज में गोलीबारी कर दी। थानाध्यक्ष को आंखे के पास गोली लगी थी। कार्रवाई के दौरान घटना स्थल से कार और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने दी ये जानकारी

समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के अनुसार, कुछ दिनों से भैंस चोरी की घटना मोहनपुर आपी क्षेत्र में बढ़ी हैं। कुछ दिन पहले नालंदा के एक गिरोह के कुछ सदस्यों को पकड़ा था। जिनकी निशानदेही पर पुलिस की टीम छापामारी करने गई थी। जहां पुलिस ने भैंस चोरों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर ही गोलीबारी कर दी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 15, 2023 03:12 PM
संबंधित खबरें