बिहार के राजद विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक सचिव को हड़काते सुनाई दिए। ये ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अब भाई वीरेंद्र बुरी तरह फंसते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल पीड़ित सचिव ने पटना के SC-ST थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पंचायत सचिव संदीप कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। सचिव का कहना है कि उन्होंने फोन रखते हुए धमकी दी थी, इसी कारन FIR दर्ज करवाई गई है।
नहीं पहचानने पर बिहार RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को दी धमकी
◆ विधायक ने कहा, “जूते से मारेंगे”
---विज्ञापन---◆ ऑडियो हुआ SM पर वायरल #BhaiVirendra | Bhai Virendra | #Bihar | #BiharElections2025 pic.twitter.com/q1rDND4KaF
— News24 (@news24tvchannel) July 28, 2025
क्या है पूरा मामला?
दरअसल राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने मनेर के पंचायत सचिव को फोन किया था। फोन उठने के बाद विधायक ने कहा कि मैं भाई वीरेंद्र बोल रहा हूं। इस पर सचिव ने कहा कि हां बोलिए। इतना सुनते ही विधायक को अपमान महसूस हुआ, उन्होंने कहा कि तुम भाई वीरेंद्र को नहीं जानते हो क्या? सचिव ने कहा कि मुझे आपके बारे में जानकारी नहीं है।
सचिव की बातें सुनकर विधायक भड़क गए, उन्होंने कहा कि तुम्हें नहीं पता कि तुम्हारे यहां विधायक कौन है? इसके साथ ही उन्होंने जूता से मारने की धमकी भी दी। सचिव ने कहा कि आपने परिचय नहीं दिया तो पहचान नहीं पाया। हालांकि इतनी बातचीत के बाद विधायक सचिव पर भड़क चुके थे। उन्होंने कहा कि मैं ट्रांसफर नहीं करवाऊंगा, कुछ और हो जायेगा।
यह भी पढ़ें : Bihar: कौन था 50 हजार का इनामी डब्लू यादव? मुठभेढ़ में ढेर, दर्जनों मुकदमे थे दर्ज
विधायक ने सचिव को एक शख्स के मृत्यु प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए फोन किया था, जिसको लेकर सचिव का कहना है कि जिस संबंध में विधायक ने फोन किया था, वह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के पास है। वह प्रक्रिया में है। सचिव ने कहा कि मुझे वैसे डर तो नहीं लग रहा है लेकिन अंत में उन्होंने बहुत कुछ करने की बात कही। उन्होंने कहा नहीं कि आखिर वे करेंगे क्या? इसके साथ ही जूता से मरने की धमकी है, इसीको लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है।