---विज्ञापन---

बिहार

पंचायत स्टाइल में सचिव को धमकाने वाले विधायक बुरे फंसे, SC-ST थाने में दर्ज हुआ केस

राजद विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह मनेर के पंचायत सचिव संदीप कुमार को धमकाते सुने गए। सचिव ने पटना के SC-ST थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। ऑडियो में विधायक सचिव से अपमानित महसूस करते हुए गुस्से में कहते हैं कि "जूते से मारूंगा" और ट्रांसफर की धमकी भी देते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jul 28, 2025 20:54
Bihar Viral News
विधायक और सचिव के बीच विवाद

बिहार के राजद विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक सचिव को हड़काते सुनाई दिए। ये ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अब भाई वीरेंद्र बुरी तरह फंसते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल पीड़ित सचिव ने पटना के SC-ST थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पंचायत सचिव संदीप कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। सचिव का कहना है कि उन्होंने फोन रखते हुए धमकी दी थी, इसी कारन FIR दर्ज करवाई गई है।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

दरअसल राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने मनेर के पंचायत सचिव को फोन किया था। फोन उठने के बाद विधायक ने कहा कि मैं भाई वीरेंद्र बोल रहा हूं। इस पर सचिव ने कहा कि हां बोलिए। इतना सुनते ही विधायक को अपमान महसूस हुआ, उन्होंने कहा कि तुम भाई वीरेंद्र को नहीं जानते हो क्या? सचिव ने कहा कि मुझे आपके बारे में जानकारी नहीं है।

सचिव की बातें सुनकर विधायक भड़क गए, उन्होंने कहा कि तुम्हें नहीं पता कि तुम्हारे यहां विधायक कौन है? इसके साथ ही उन्होंने जूता से मारने की धमकी भी दी। सचिव ने कहा कि आपने परिचय नहीं दिया तो पहचान नहीं पाया। हालांकि इतनी बातचीत के बाद विधायक सचिव पर भड़क चुके थे। उन्होंने कहा कि मैं ट्रांसफर नहीं करवाऊंगा, कुछ और हो जायेगा।

यह भी पढ़ें : Bihar: कौन था 50 हजार का इनामी डब्लू यादव? मुठभेढ़ में ढेर, दर्जनों मुकदमे थे दर्ज

विधायक ने सचिव को एक शख्स के मृत्यु प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए फोन किया था, जिसको लेकर सचिव का कहना है कि जिस संबंध में विधायक ने फोन किया था, वह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के पास है। वह प्रक्रिया में है। सचिव ने कहा कि मुझे वैसे डर तो नहीं लग रहा है लेकिन अंत में उन्होंने बहुत कुछ करने की बात कही। उन्होंने कहा नहीं कि आखिर वे करेंगे क्या?  इसके साथ ही जूता से मरने की धमकी है, इसीको लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है।

 

First published on: Jul 28, 2025 07:29 PM