---विज्ञापन---

बिहार

‘राज्य में सरकार बनने पर शराबबंदी कानून की होगी समीक्षा’, तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव नीतीश् सरकार को घेरे हुए हैं। इस बार उन्होंने शराबबंदी को लेकर बयान दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो शराबबंदी कानून की समीक्षा की जाएगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 27, 2025 18:24
Bihar News, Tejashwi Yadav, RJD, Nitish Kumar, Liquor ban law, RJD Tejashwi Yadav, Bihar, बिहार समाचार, तेजस्वी यादव, राजद, नीतीश कुमार, शराबबंदी कानून, राजद तेजस्वी यादव, बिहार
तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव से RJD नेता तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी, तो शराबबंदी कानून की समीक्षा की जा सकती है। हालांकि उन्होंने यह बात सीधे तौर पर नहीं कही, लेकिन इशारों में संकेत जरूर दिए कि इस विषय पर व्यापक चर्चा की जरूरत है।

नीतीश सरकार पर फिर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने कहा, “अगर किसी नीति पर सवाल उठते हैं, तो उस पर चर्चा होनी चाहिए। सरकार बनने पर बुद्धिजीवियों, अधिकारियों, समाज के विभिन्न वर्गों से राय ली जाएगी, और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।”उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “इस सरकार का एक इंजन भ्रष्टाचार में फंसा है और दूसरा अपराध में। अपराधी अब सरकार चला रहे हैं। एंबुलेंस में गैंगरेप हो रहा है, सरेआम गोली चल रही है, और एक हफ्ते में 100 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘सबसे ऊपर है लालू यादव और तेजस्वी का फैसला…’, तेज प्रताप के ऐलान पर क्या बोले महुआ विधायक

शराबबंदी कानून, अपराध, और भ्रष्टाचार पर होगी बात

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि “सरकार के पास 71,000 करोड़ रुपये के CAG घोटाले का कोई हिसाब नहीं है। न ये बता पा रहे हैं कि पैसे कहां खर्च हुए। यह पूरी सरकार भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की है, और इसमें तांडव मचा हुआ है।”तेजस्वी यादव के इस बयान से यह साफ है कि आने वाले चुनाव में शराबबंदी कानून, अपराध, और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे। अगर आने वाले समय में सरकार बनती है तो वो इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

---विज्ञापन---

तेज प्रताप यादव पर क्या बोले तेजस्वी?

इस दौरान जब उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव द्वारा नई पार्टी बनाए जाने की चर्चाओं पर सवाल पूछा गया तो तेजस्वी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “कितना पार्टी बनता रहता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।” उन्होंने इस विषय पर ज्यादा कुछ कहने से बचते हुए स्पष्ट संकेत दिया कि उनका फोकस राज्य की मौजूदा स्थिति पर है। वहीं विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है और जनता के सामने नई विकल्पों की बात कर रहा है।

ये भी पढ़ें: लालू की आरजेडी में बगावत, तेजप्रताप के निर्दलीय लड़ने से तेजस्वी को कितना नुकसान?

First published on: Jul 27, 2025 05:34 PM