Bihar Elections: महागठबंधन के भीतर दरार साफ दिखाई दे रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कांग्रेस सहित अपने सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने 5 उम्मीदवार उतारे हैं. सोमवार को जारी पार्टी सूची में यह जानकारी दी गई है. वहीं बिहार कांग्रेस प्रमुख राजेश राम ने राजद के तेजस्वी यादव पर ‘अपना रुख बदलने’ और गठबंधन को ‘नुकसान पहुंचाने’ का आरोप लगाया है.
RJD ने इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
लालू प्रसाद की पार्टी RJD ने वैशाली में अजय कुशवाहा, लालगंज से शिवानी शुक्ला, कहलगांव में रजनीश भारती के साथ कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेगी. अरुण शाह तारापुर और गौरा बोरम में पूर्व राज्य मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. हालाँकि, कुटुम्बा सीट जो हाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम के पास है. इस सीट में RJD द्वारा उम्मीदवार उतारने की अफवाहों के बीच, दोनों सहयोगियों के बीच आमने-सामने की टक्कर की अटकलें पहले से ही तेज थीं. बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 122 पर दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख नजदीक आ रही है, लेकिन विपक्षी गुट अभी तक सीटों के बंटवारे की ठोस योजना को अंतिम रूप नहीं दे पाया है.
RJD कर्नाटक व राजस्थान जैसे राज्यों में सीटों की मांग नहीं करेगी
बिहार कांग्रेस प्रमुख राजेश राम की टिप्पणी पर सीधे प्रतिक्रिया दिए बिना, RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पार्टी आलाकमान ‘घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहा है’ और गठबंधन के भीतर की चिंताओं का समाधान किया जाएगा. कहा कि कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि RJD मुख्यतः बिहार में ही चुनाव लड़ती है और कर्नाटक व राजस्थान जैसे राज्यों में सीटों की मांग नहीं करेगी. तिवारी ने रविवार को कहा, ‘ऐसी स्थितियां तब पैदा होती हैं, जब गठबंधन होता है, लेकिन यह समझना होगा कि राजद केवल बिहार और झारखंड में कुछ सीटों पर ही चुनाव लड़ती है. हम कांग्रेस से कर्नाटक, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सीटों की मांग नहीं करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ‘चिराग पासवान मेरे नेता, कहीं और जानें…’, नामांकन रद्द होने पर सीमा सिंह का पहला बयान