---विज्ञापन---

जन सुराज की फंडिंग पर PK का JDU को जवाब, बोले- मेरी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से आ रहा है पैसा, मैं ठेकेदार…

JDU Raised Questions On Jan Suraj Funding: जेडीयू द्वारा जनसुराज की फंडिंग पर सवाल उठाए जाने के बाद अब प्रशांत किशोर ने इसका जवाब दिया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 12, 2025 17:58
Share :
JDU Raised Questions On Jan Suraj Funding
JDU Raised Questions On Jan Suraj Funding

JDU Raised Questions On Jan Suraj Funding: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सत्तारूढ़ पार्टी जदयू द्वारा उन पर और उनकी पार्टी जन सुराज पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि प्रशांत किशोर इतना पैसा कहां से ला रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी ठेकेदारी नहीं की, न कभी विधायक, सांसद बना, न ही मैं किसी सरकारी पद पर रहा और न ही मैं आईएएस या आईपीएस रहा।

मेरे पास मेरी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा है और जिस पर सरस्वती जी की कृपा होती है, उसके पास लक्ष्मी जी अवश्य आती हैं। उन्होंने साफ कहा कि बिहार के इस बेटे के पास जो कुछ भी है, वह उसने अपनी बुद्धि से कमाया है, न पिता ने दिया है। बिहार का कोई भी युवा कमजोर न रहे।

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि क्या सिर्फ पैसा गुजरात के लड़कों के पास रहेगा। बिहार के लड़कों का वोट, ताकत, लड़कों की आवाज और पैसा गुजरात के लड़कों के पास, ये अब नहीं चलेगा। बिहार के लड़के सिर्फ मजदूरी करने के लिए नहीं हैं।

जन सुराज के वित्तीय स्रोतों पर उठे थे सवाल

बता दें, बीते दिनों जेडीयू नेता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर की पार्टी के वित्तीय स्रोतों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि पार्टी को जॉय ऑफ लिविंग ग्लोबल फाउंडेशन से फंडिंग हो रही है। यह एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जो जन सुराज को फंडिंग कर रही है।

---विज्ञापन---

जेडीयू नेता ने आरोप लगाते हुए कहा था कि चैरिटेबल फाउंडेशन के नाम पर राजनीतिक गतिविधियां चलाना टैक्स अनियमितता के एक बड़े मामले को जन्म देता है। उन्होंने प्रशांत किशोर से मांग करते हुए कहा कि उन्हें साफ करना चाहिए कि उनकी पार्टी और इस फाउंडेशन के बीच क्या संबंध है?

ये भी पढ़ें-  पटना की सड़कों पर लगवाया CM नीतीश के बेटे का पोस्टर…मचा सियासी बवाल

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 12, 2025 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें