बिहार की राजधानी पटना में गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद गुरुवार को बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पटना पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर ही कारोबारी को गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि रमाकांत यादव रानी तालाब इलाके में परिवार के साथ रहते थे।
Patna: Sand trader Ramakant Yadav was shot dead by unidentified assailants in Dhana village under Ranitalab police station limits. He was attacked while stepping out of his home, reportedly by men lying in wait. City SP (West) Bhanu Pratap Singh confirmed the incident. Police… pic.twitter.com/l3JN3dySze
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) July 10, 2025
बगीचे में टहलने के दौरान अज्ञात ने मारी गोली
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार शाम रमाकांत यादव गुरुवार शाम अपने बगीचे में टहल रहे थे। तभी किसी ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। इस घटना में रमाकांत की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए मौके से खाली खोखे बरामद किए हैं।
गांव का मुखिया है भतीजा, पिता की हो चुकी है हत्या
धना गांव का मुखिया राहुल कुमार है। राहुल रमाकांत यादव का भतीजा है। पुलिस पूछताछ में राहुल ने बताया कि करीब 15 साल पहले उसके पिता उमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब उसके चाचा रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या की गई है। राहुल को डर है कि बदमाश उनकी भी हत्या कर सकते हैं। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
घर के बाहर घात लगाकर बैठा था बदमाश
पटना सिटी एसपी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह का कहना है कि बालू कारोबारी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है। घर के बाहर टहलते समय उन्हें गोली मारी गई है। बदमाश पहले से ही घर के बाहर घात लगाए बैठे थे। कारोबारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी का कहना है कि निजी रंजिश और कारोबारी प्रतिद्वंद्विता संदेह है। घटना की जांच की जा रही है।