---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के मंदिर में मंत्री का मोबाइल-पर्स चोरी, निजी सहायक ने थाने में दर्ज कराई FIR

बिहार सरकार में कड़ी सुरक्षा और ड्रोन से निगरानी के बावजूद मंत्री रेणु देवी का मोबाइल और पर्स चोरी हो गया। बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री रेणु देवी के निजी सहायक ने थाने में मामला दर्ज कराया।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 7, 2025 11:48
patna news
patna news

बिहार के पटना में रामनवमी के अवसर पर कड़ी सुरक्षा और ड्रोन से निगरानी के बीच मंत्री रेणु देवी शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचीं, लेकिन इतनी सुरक्षा होने के बावजूद भी वे अपना मोबाइल और पर्स नहीं बचा पाईं। भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने रेणु देवी का मोबाइल और बैग चोरी कर लिया। इस घटना के बाद जब मंत्री रेणु देवी को यह जानकारी मिली, तो वह अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ काफी खोज करने का प्रयास करती रहीं, लेकिन उनका मोबाइल और बैग नहीं मिला।

दो युवकों को लिया हिरासत में

घटना के बाद मंत्री के निजी सहायक ने बाइपास थाने में मामला दर्ज कराया है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें, रविवार की दोपहर बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी अपने पुत्रवधू और सुरक्षा कर्मियों के साथ शीतला मंदिर पूजा-अर्चना करने पहुंची थीं।

---विज्ञापन---

पुलिस कर रही है छानबीन 

इससे पूर्व प्रशासन ने मंदिर के आसपास सीसीटीवी फुटेज लगाने, ड्रोन से निगरानी करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात करने का दावा किया था। इस मामले को लेकर बाइपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने मामला दर्ज कर छानबीन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  राहुल गांधी का व्हाइट टी-शर्ट अभियान क्या? बिहार यात्रा के मायने समझें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 07, 2025 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें