बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और वोटरों को साधने की कोशिश कर रही हैं। राजधानी पटना में कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के समापन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को हिरासत में ले लिया। इसे लेकर वीडियो भी सामने आया है।
बिहार की राजधानी पटना में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के दौरान सीएम आवास की ओर जाने से रोकने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई। इस पर पुलिस ने NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सड़क पर लेट गए कार्यकर्ताओं को घसीटकर वैन में डाला।
#WATCH पटना, बिहार: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने से रोकने पर पुलिस के साथ झड़प हो गई।
पुलिस ने NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। pic.twitter.com/Bw7ncBS8gD
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2025
कांग्रेसियों की ओर से बिहार में पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा निकाली गई। इसे लेकर भारी संख्या में कार्यकर्ता पटना पहुंचे और वे सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिससे दोनों ओर से धक्कामुक्की हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।
#WATCH पटना, बिहार: DSP कानून-व्यवस्था कृष्णा मुरारी ने बताया, “जो भी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे हमने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी लोगों को हम कोतवाली थाना लेकर जा रहे हैं। इन लोगों को पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन की सूचना दी गई… https://t.co/Ljle6sXi0w pic.twitter.com/BahDvPSAVp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2025
इसे लेकर डीएसपी कानून-व्यवस्था कृष्णा मुरारी ने बताया कि जो भी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे, हमने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी लोगों को कोतवाली थाना लेकर जा रहे हैं। इन लोगों को पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन की सूचना दी गई थी। भीड़ काफी उग्र थी, इसलिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है। करीब 15-20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कन्हैया कुमार को भी हिरासत में लिया गया है।