Chandan Mishra murder case: बिहार में चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। शनिवार को पटना पुलिस और एसटीएफ ने कोलकाता से हत्याकांड के मोस्टवांटेड शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह और निशु को अरेस्ट कर लिया है। ऐसे में इस हत्याकांड में शामिल पांचों शूटर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने सचिन, हरीश, युनूस खान और महिला को भी दबोचा है। इससे पहले पुलिस ने अरेस्ट किए गए आरोपियों के नाम नहीं बताए थे। सभी आरोपियों को आज पटना लाया जाएगा, जहां पर कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा।
उधर पुलिस पुरुलिया जेल में बंद मुख्य आरोपी शेरू से भी पूछताछ की तैयारी में जुटी है। आज उससे इस मामले में पूछताछ हो सकती है। पूछताछ के बाद शेरू को भी पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर पटना ला सकती है। बता दें कि हत्या के बाद पांचों शूटर गया गए थे। इसके बाद पांचों कार से ही कोलकाता निकल गए थे।
ये भी पढ़ेंः चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में आरोपियों तक कैसे पहुंच पुलिस? कोलकाता से पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार
ऐसे रची हत्या की साजिश
चंदन मिश्रा हत्याकांड की पूरी साजिश तो जेल में बैठे शेरू ने ही रची। पहले उसने चंदन के खास दोस्त को अपने पाले में किया। इस खास दोस्त का नाम तौसीफ था। तौसीफ ने ही शेरू के साथ मिलकर चंदन की हत्या की साजिश रची। जेल में चंदन की हत्या करना मुश्किल था इस बीच चंदन को हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत पड़ी। इस पर चंदन ने तौसीफ से राय ली। इस पर तौसीफ ने शेरू को बताया कि चंदन इलाज कराना चाहता है। ऐसे में शेरू और तौसीफ ने मिलकर चंदन को ऐसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां की परिस्थितियों से तौसीफ वाकिफ हो क्योंकि उसे ही चंदन मिश्रा को खत्म करना था।
इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल ही क्यों?
इसके लिए तौसीफ और शेरू ने पारस हॉस्पिटल को ही चुना क्योंकि तौसीफ हॉस्पिटल के चप्पे-चप्पे से परिचित था। इसके बाद शेरू ने चंदन से पारस हॉस्पिटल में इलाज कराने को कहा। जैसे ही इलाज के लिए चंदन हॉस्पिटल में भर्ती हुआ, तौसीफ मौका देखकर अपने साथियों के साथ पहुंचा और चंदन मिश्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़ेंः चंदन मिश्रा गोलीकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो दरोगा और कई सिपाहियों पर एक्शन