NDA Alliance In Bihar : बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर अपने पुराने गठबंधन एनडीए में वापस आ गए हैं, जिससे इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। देश में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में जेडीयू के साथ मिलकर एनडीए एक बार फिर अपने पुराने चुनावी प्रदर्शन को दोहरा सकता है। पिछले चुनाव 2019 में बिहार में एनडीए का 39 सीटों पर कब्जा था, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट गई थी।
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं। एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी-जेडीयू और लोजपा ने मिलकर लोकसभा चुनाव 2019 लड़ा था। भाजपा और जेडीयू ने बराबर-बराबर 17-17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा था, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को एक सीट पर हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एनडीए के बाकी घटक दलों ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी।
यह भी पढे़ं : बिहार में 9वीं बार नीतीश सरकार, देखें मंत्रियों की List
#WATCH | Bihar: BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "Now there will be development in Bihar. BJP will win all 40 Lok Sabha seats…" pic.twitter.com/BGogcMPp1V
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 28, 2024
#WATCH | On NDA govt in Bihar, RLJD Chief Upendra Kushwaha says, "This is a natural alliance and people gave the mandate to this alliance only…Now Bihar will develop and NDA will win all 40 Lok Sabha seats." pic.twitter.com/qA1O6XCl3z
— ANI (@ANI) January 28, 2024
बिहार में सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस को मिली थी जीत
इस वक्त बिहार में भाजपा के 17, जेडीयू के 16 और लोजपा के 6 सांसद हैं। सिर्फ एक सीट कांग्रेस के पास है, जिसे एनडीए इस चुनाव में छीनना चाहता है। नीतीश कुमार के हाथ मिलाने से न सिर्फ जेडीयू को फायदा होगा, बल्कि एनडीए को भी लाभ मिलेगा। इसे लेकर एनडीए की सहयोगी पार्टियां अभी से 40 सीटों पर जीत का दावा कर रही हैं।
#WATCH | On NDA govt in Bihar, Lok Janshakti Party (Ram Vilas) president Chirag Paswan says, "It is a matter of happiness that Bihar has now got the NDA government…Looking at the current situation, I can say that NDA will win all 40 seats of Bihar." pic.twitter.com/RT2nZHRjTc
— ANI (@ANI) January 28, 2024
एनडीए के नेताओं ने बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का किया दावा
भाजपा के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब बिहार में विकास होगा। बीजेपी सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेगी। बिहार में एनडीए सरकार पर आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि यह एक नेचुरल गठबंधन है और जनता ने इस गठबंधन को ही जनादेश दिया है। एनडीए सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि बिहार में फिर एनडीए सरकार बन गई। मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि एनडीए सभी 40 सीट जीतेगा।