---विज्ञापन---

नीतीश कुमार के आते ही बिहार में 40 सीटों पर जीत का क्यों दावा कर रहा NDA? समझें पूरा समीकरण

NDA Alliance In Bihar : बिहार में एक बार फिर एनडीए गठबंधन की सरकार बन गई। नीतीश कुमार के शामिल होने से एनडीए को लोकसभा चुनाव में फायदा मिल सकता है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 28, 2024 20:00
Share :
Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

NDA Alliance In Bihar : बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर अपने पुराने गठबंधन एनडीए में वापस आ गए हैं, जिससे इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। देश में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में जेडीयू के साथ मिलकर एनडीए एक बार फिर अपने पुराने चुनावी प्रदर्शन को दोहरा सकता है। पिछले चुनाव 2019 में बिहार में एनडीए का 39 सीटों पर कब्जा था, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट गई थी।

बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं। एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी-जेडीयू और लोजपा ने मिलकर लोकसभा चुनाव 2019 लड़ा था। भाजपा और जेडीयू ने बराबर-बराबर 17-17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा था, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को एक सीट पर हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एनडीए के बाकी घटक दलों ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : बिहार में 9वीं बार नीतीश सरकार, देखें मंत्रियों की List

बिहार में सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस को मिली थी जीत

इस वक्त बिहार में भाजपा के 17, जेडीयू के 16 और लोजपा के 6 सांसद हैं। सिर्फ एक सीट कांग्रेस के पास है, जिसे एनडीए इस चुनाव में छीनना चाहता है। नीतीश कुमार के हाथ मिलाने से न सिर्फ जेडीयू को फायदा होगा, बल्कि एनडीए को भी लाभ मिलेगा। इसे लेकर एनडीए की सहयोगी पार्टियां अभी से 40 सीटों पर जीत का दावा कर रही हैं।

एनडीए के नेताओं ने बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का किया दावा

भाजपा के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब बिहार में विकास होगा। बीजेपी सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेगी। बिहार में एनडीए सरकार पर आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि यह एक नेचुरल गठबंधन है और जनता ने इस गठबंधन को ही जनादेश दिया है। एनडीए सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि बिहार में फिर एनडीए सरकार बन गई। मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि एनडीए सभी 40 सीट जीतेगा।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jan 28, 2024 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें