Nitish kumar and Nishant video viral: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास से बाप-बेटे का वीडियो वायरल हुआ है. शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत के बीच बातचीत हुई है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब नीतीश कुमार पहुंचे तो निशांत उनके पास आए, उनसे बातचीत की और उसके बाद निशांत कुमार ने अपने पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. नीतीश कुमार ने उन्हें आशीर्वाद दिया. उसके बाद दोनों बाप बेटे के बीच कुछ देर बातचीत हुई नीतीश कुमार ने हंसते हुए निशान को आशीर्वाद दिया. मात्र 7 सेकंड का यह वीडियो अपने आप में यह बताता है कि प्रचंड जीत को लेकर पिता और बेटे दोनों कितने खुश हैं.
नीतीश के शपथ लेते ही बेटे ने दी बधाई
इससे पहले पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने जैसे ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो मीडिया के माइक नीतीश के बेटे निशांत के सामने आ गए. निशांत ने पिता को 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने के साथ पूरे एनडीए परिवार को बधाई दी. निशांत ने कहा कि यह उनके लिए गौरवमयी क्षण है. एनडीए की डबल इंजन सरकार बिहार के लोगों से किए सभी वादे पूरे करेगी. साथ ही, चुनाव में मिली प्रचंड जीत को लेकर मतदाताओं का आभार भी जताया.
यह भी पढ़ें: कौन हैं जमा खान? जो बिहार कैबिनेट में एकलौते मुस्लिम मंत्री, कभी मायावती तो अब नीतीश कुमार के करीबी
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले निशांत
राजनीति में आने के सवाल को एक बार फिर निशांत ने मुस्कुराकर टाल दिया. पिता के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जब मीडिया ने निशांत के सामने यह सवाल किया कि आपका राजनीति में आने तक कब तक इरादा है तो निशांत केवल मुस्कुराए और वहां से चले गए. गौरतलब है कि निशांत कुमार इसी सादे स्वभाव के लिए लोगों में चर्चित रहते हैं. मुख्यमंत्री पिता होने हुए उनपर हमेशा सादगी नजर आती है. गौरतलब है कि निशांत ने अब तक किसी चुनाव में फाइट नहीं की.
यह भी पढ़ें: 3 महिलाएं, 1 मुस्लिम, 1 शूटर और 9 नए चेहरे, नीतीश की नई कैबिनेट में कैसे साधा जातिगत समीकरण?










